ग्राम सभा रजापुर में रास्ता अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
On
बलरामपुर। विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा रजापुर में ग्रामीणों ने रास्ता अतिक्रमण, अवैध निर्माण और सरकारी भूमि के गलत उपयोग को लेकर ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव के मुख्य रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अवरोध पैदा किया जा रहा है, जिससे आमजन को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रास्ते पर मिट्टी डालकर आवागमन बाधित किया जा रहा है और कई बार मना करने पर भी आरोपी पक्ष अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति सरकारी भूमि पर कब्जा करने और रास्ते की चौड़ाई कम करने का प्रयास किया गया, जो नियम के पूरी तरह खिलाफ है।
पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मौके पर राजस्व टीम भेजकर सीमांकन कराया जाए और अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रार्थना पत्र पर कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर और अंगूठा निशान मौजूद हैं, जो मामले की गंभीरता और सामूहिक आपत्ति को दर्शाते हैं। अब ग्रामीण प्रशासनिक हस्तक्षेप की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
05 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 17:12:26
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई शहर इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीत लहर की चपेट में हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List