प्रशासन की छापेमारी में अवैध नशीली दवाओं का खेप बरामद

प्रशासन की छापेमारी में अवैध नशीली दवाओं का खेप बरामद

Swatantra Prabhat


निचलौल प्रतिनिधि/महराजगंज। एसडीएम निचलौल ने ठूठीबारी में स्थित एक मकान में छापेमारी की तो उनके होश उड़ गये, आपको बताते चलें कि  महराजगंज जिले के भारत नेपाल सीमा पर जिम्मेदारों की निगेहबानी के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद है, इस बात का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला ठूठीबारी में, नशीली दवाओं का काला कारोबार सरहद के आगोश में काफी धड़ल्ले से फल फूल रहा है, एसएसबी की चौकसी और पुलिस की गश्त को दरकिनार करते हुए बेखौफ होकर नशीली दवाओं के एक कारोबारी ने बड़ी मात्रा में अपने मकान में नशीली दवाओं का बड़ा स्टॉक बना लिया था, एक पूरा मकान नशीली दवाइयों  जैसे टेबलेट ,कैप्सूल ,सिरप और नशीली इंजेक्शनों से भरा मिला, एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल को समझ नहीं आ रहा था कि इतना बड़ा नशीली दवाओं का जखीरा बॉर्डर के ठीक किनारे क्यों रखा गया है।

जांच की गई तो बात पता चली कि स्थानीय दवा व्यवसाईयों द्वारा यह सारी नशीली दवाइयों की खेप कैरियरों के माध्यम से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल भेजने की फिराक में था क्योंकि बार्डर के आस पास नशीली दवाओं के कारोबारी सक्रिय रूप से इस काम को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे थें। वहीं पुलिस व एसएसबी के  संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बरामद किया गया है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel