नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

भदोही।
 
चौरी क्षेत्र में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार का बड़ा खुलासा हुआ है। औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र की जांच रिपोर्ट के आधार पर चौरी पुलिस ने दो मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोडीनयुक्त फेंसिडिल कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री और फर्जी दस्तावेजों के सहारे बड़े पैमाने पर सप्लाई से जुड़ा हुआ है।
 
स्टेशन रोड परसीपुर, चौरी भदोही स्थित मेसर्स राजेंद्र एंड संस ने रांची (झारखंड) की मेसर्स शैली ट्रेडर्स से कुल 1,28,000 बोतल 100 मि.ली. फेंसिडिल कफ सिरप खरीदी थी। जांच के दौरान दुकान बंद पाई गई। पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पता चला कि दुकान की प्रोपराइटर अंशिका गुप्ता, निवासी कबीर चौरा गोलादीनाथ, वाराणसी, करीब चार माह पहले दुकान खाली कर चुकी हैं।
 
औषधि निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया और तत्काल क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए दो वर्षों के नशीली दवाओं से संबंधित रिकॉर्ड तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया। रिकॉर्ड मिलने पर विश्लेषण में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।जांच में पाया गया कि मेसर्स राजेंद्र एंड संस ने बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त फेंसिडिल सिरप दो अन्य फर्मों—मेसर्स दिलीप मेडिकल स्टोर एवं मेसर्स आयुष इंटरप्राइजेज, नई बाजार आजाद नगर भदोही को बेची थी।
 
दोनों फर्मों के प्रोपराइटर दिलीप कुमार उमरे निवासी आजाद नगर नई बाजार, भदोही बताए गए हैं। जब औषधि निरीक्षक दिलीप मेडिकल स्टोर पहुंचे तो प्रोपराइटर मौके पर नहीं मिले। दुकान में कोडीनयुक्त सिरप का कोई स्टॉक नहीं मिला और न ही आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। वहीं मेसर्स आयुष इंटरप्राइजेज मौके पर संचालित ही नहीं पाई गई। इससे स्पष्ट है कि रिकॉर्ड में दर्शाई गई बिक्री संदिग्ध और अवैध थी।
 
जांच में यह भी सामने आया कि कोडीनयुक्त फेंसिडिल कफ सिरप का नशे के रूप में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है, और बिना वैध चिकित्सकीय अनुमति इसकी बिक्री करना गंभीर अपराध है। दोनों संचालकों पर फर्जी बिल बनाने, षड्यंत्र और नियमों के दुरुपयोग का आरोप लगा है। चौरी थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह मामला संगठित स्तर पर नशीली दवाओं की सप्लाई से जुड़ा प्रतीत होता है और आगे की जांच में और भी नाम सामने आ सकते हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel