सहकारी समिति में बैठक के जरिये किसानों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

सहकारी समिति में बैठक के जरिये किसानों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

समय से ऋण जमाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जागरूक


कदौरा/जालौन 14दिसम्बर।सहकारी समिति में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद क्षेत्रीय किसानों को शाशन से शमिति के जरिये प्रदत्त योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया वही अनभिज्ञ किसानों द्वारा मौजूद बैंक व शमिति अधिकारियों से जानकारी ली गयी।

ज्ञातव्य हो कि कदौरा क्षेत्रीय सहकारी समिति में बुधवार को किसानों से सम्बंधित बैठक आयोजन में जीडीसी बैंक के संचालक व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मौजूद समिति सचिव सर्वेश कुमार श्री वास्तव द्वारा किसानों को शमिति की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया एव कहा कि शाशन प्रसाशन द्वारा लगातार किसान हित मे योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है जिससे तमाम क्षेत्रीय किसान लाभान्वित होते ह।

समय से ऋण जमाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जागरूक

साथ ही जेडीसी बैंक संचालक द्वारा किसानों से अनुरोध किया कि सरकार आपके हित मे कार्य कर रही है जिसमे समिति के जरिये किसानों को खाद ऋण व अन्य योजनाओं से समय समय पर लाभान्वित कराती है जिससे किसान समय से अपना ऋण चुकाकर योजनाओं का लाभ उठाएं।वही संचालन जगरूप सिंह के द्वारा किया गया एव मौजूद  मंडल संचालक श्री कृष्ण सिंह व संचालक ज्ञान सिंह भदौरिया मंडल अध्यक्ष जगत विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा किसानों से सुझाव लेते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया एव योजनाओं के लाभ लेने के जागरूकता बनाये रखने का भी अनुरोध किया गया।मौके पर किसान छुन्ना जगदेव राम प्रकाश हरि सिंह राजन सिंह व शमिति कर्मचारी गौकरन पिंटू सहित स्टाफ मौजूद रहे।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel