निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियाँ बदलीं, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियाँ बदलीं, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

भदोही।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गणना अवधि 11 दिसंबर 2025, निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 16 दिसंबर 2025, दावे एवं आपत्तियाँ 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026, वहीं नोटिस चरण, सुनवाई, सत्यापन एवं निस्तारण 07 फरवरी 2026 तक निर्धारित किया गया है।
 
अंतिम रूप से संशोधित निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों का एकत्रीकरण, डिजिटाइजेशन तथा अनमैप्ड मतदाताओं की बीएलओ ऐप के माध्यम से मैपिंग का कार्य 11 दिसंबर 2025 तक हर हाल में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए, ताकि पुनरीक्षण कार्य सुचारू रूप से निर्धारित समयसीमा के भीतर संपन्न हो सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel