नमूना के नाम पर अवैध वसूली, व्यापारियों में आक्रोश ।

नमूना के नाम पर अवैध वसूली, व्यापारियों में आक्रोश ।

नमूना के नाम पर अवैध वसूली, व्यापारियों में आक्रोश । आखिर नमूना के नाम पर अवैध वसूली कब होगी बंद । लाइसेंस बनाने के नाम पर मोटी वसूली होती है, ब्यापारियों से । आशीष मोदनवाल (रिपोर्टर) गोपीगंज, भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज नगर में जिला अभिजीत खाद्य अधिकारी द्वारा कई व्यापारियों

नमूना के नाम पर अवैध वसूली, व्यापारियों में आक्रोश ।

आखिर नमूना  के नाम पर अवैध वसूली कब होगी बंद ।

लाइसेंस बनाने के नाम पर मोटी वसूली होती है, ब्यापारियों से  ।

आशीष मोदनवाल (रिपोर्टर)

गोपीगंज, भदोही ।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे   गोपीगंज नगर में जिला अभिजीत खाद्य अधिकारी द्वारा कई व्यापारियों के प्रतिष्ठानों से सैंपल लेने की कार्रवाई की गई लेकिन गोपियों कोतवाली क्षेत्र के गांव का निवासी बीते एक दशक से ज्यादा नगर में घूम-घूम कर सैंपल के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली करता है । आखिर इस पर विभाग कब कार्रवाई कर शिकंजा कसेगा ।

कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा Read More कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

कई व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र का एक व्यक्ति जो नगर के सीधे-साधे व्यापारियों को अपने जाल में फंसा कर सैंपल भरवाने के नाम पर लोगों से आए दिन वसूली करता है और यहां तक कि लाइसेंस बनाने के नाम पर भी लोगों से हजारों रुपए का डिमांड करता है ।  बीते दिनों निवासी व्यापारी के यहां से सरसों के तेल की गई मामले में सत्ता पक्ष के नेताओं ने दखल भी दिया

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

लेकिन ऐसे अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सत्ता पक्ष के लोग संज्ञान में लेकर कार्रवाई कराएंगे बताया जाता है कि अवैध वसूली करने वाला व्यक्ति ज्ञानपुर रोड काली देवी बाजार के विभिन्न मोहल्लों से लोगों के यहां जाकर सैंपल के नाम पर अवैध वसूली व्यापारियों से मोटी रकम रहा है

मामले को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि  शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी और व्यापारियों की समस्याओं के लिए व्यापार मंडल हमेशा संघर्ष करता रहेगा ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel