नगर पंचायत का दर्जा पाने के बाद प्रधानों में मायूसी

चेयरमैन पद की होने लगी दावेदारी मुजेहना गोण्डा –विधान सभा मेहनौन का हृदय कहा जाने वाला कस्बा धानेपुर जिसे नगर पंचायत में शामिल करने का रास्ता शासन ने साफ़ कर दिया है।विगत दिनों शासन से आदेश जारी होने के बाद जहां एक तरफ कस्बा वासियों में ख़ुशी छाई रही तो वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत

चेयरमैन पद की होने लगी दावेदारी

मुजेहना गोण्डा –
विधान सभा मेहनौन का हृदय कहा जाने वाला कस्बा धानेपुर जिसे नगर पंचायत में शामिल करने का रास्ता शासन ने साफ़ कर दिया है।विगत दिनों शासन से आदेश जारी होने के बाद जहां एक तरफ कस्बा वासियों में ख़ुशी छाई रही तो वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल किये गए ग्राम पंचायतों के प्रधानों की मायूसी साफ़ तौर पर देखी जा रही।
प्रधानी के चुनाव से पहले होने वाली गतिविधियाँ थमने के बाद अब क्षेत्र में चेयरमैन एवं सभासदी की दावेदारी के लिए लोग ताल ठोकतें नज़र आ रहे हैं।
सोशल मिडिया पर पोस्टर बैनर की होड़ मच गयी है।तमाम ऐसे लोग जो कई बार प्रधानी के चुनाव में हार जीत का सामना कर चुके हैं उनके साथ कई युवा चेहरे भी चेयरमैन और सभासदी की दावेदारी का पोस्टर जारी करते नज़र आने लगे हैं।
हालांकि अभी जिला प्रशासन ने चुनाव सम्बन्धी को कोई गाइड लाइन जारी नही की है किन्तु कयास लगाया जा रहा है की अल्प समय के लिए प्रधानी का चुनाव हो सकता है, ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही होने वाले चुनाव की तैयारी की जायेगी किन्तु अभी से राजनैतिक गलियारे में मची हलचल लोगों को रोमांचित कर रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat