दो पक्षों में जमकर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ करते हुए आभूषण समेत नगदी लेकर फरार
भीटी, अम्बेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के बरामदपुर जरियारी में खेत में घास काटने को मना करने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गई। जिसमे कई लोग घायल हो गए। पीड़ित महंगू निषाद ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार शाम
भीटी, अम्बेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के बरामदपुर जरियारी में खेत में घास काटने को मना करने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गई। जिसमे कई लोग घायल हो गए। पीड़ित महंगू निषाद ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार शाम लगभग 5ः00 बजे पीड़ित की जमीन में रंजना पत्नी दुबरी, कमला पत्नी भुल्लू, खुशबू पत्नी पहलाद, सनी पुत्र पहलाद घास काट रहे थे जब पीड़ित की पत्नी संध्या देवी ने घास काटने से मना किया तो भद्दी-भद्दी गालियां देकर मारने पीटने पर उतारू हो गए। जब पीड़ित की पत्नी घर पर आई तो सारी बातें बता रही थी कि करीब रात 9ः00 बजे सभी लोग एकजुट होकर पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ-साथ घर में घुसकर मारते पीटते हुए घर में रखे सामान को तोड़ फोड़ दिये और पीडित के घर में रखे दो थान मंगलसूत्र, पायल 1 जोड़ी व रू0 10000 रुपये घर से जबरदस्ती लूटकर साथ लेकर चले गए। मारपीट के दौरान पीड़ित की लड़की शीला को भी बुरी तरीके से पिटाई कर दिया। जिससे उसकी लड़की को काफी चोटें आई। पीड़ित के हल्ला गुहार करने पर गांव के लोगों के आने की आहट सुनकर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर फोन के माध्यम से दिया। मौके पर पहुंचकर 112 के पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। सुबह पीड़ित महंगू निषाद पुत्र स्वर्गीय फागूराम निषाद ने महरुआ थाने में नामजद तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। वहीं थानाध्यक्ष महरुआ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comment List