
नहर की पटरियों से हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन
नहर की पटरियों से हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन
वीडियो वायरल होने के बाद जागा सिंचाई विभाग
बाराबंकी।
बाराबंकी में नहरें यूं ही नहीं कटती। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से नहरों की पटरियों से मिट्टी का अवैध खनन कराया जा रहा है। बरसात नजदीक आ रही है। ऐसी स्थिति में जब नहरों का पूरी ताकत के साथ संचालन शुरू होगा तो उनका कटना तय है। नतीजा क्षेत्रीय किसान भुगतेंगे। मगर विभागीय अधिकारी लापरवाह हैं।
सिंचाई खंड-28 हैदरगढ़ की टिकरी माइनर पर खनन माफिया पिछले कई दिनों से खुलेआम मिट्टी खनन कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की तो उन्होंने इसे संज्ञान में नहीं लिया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब आसपास के लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब विभागीय अधिकारी बगले झांक रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी तो दूर पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा।
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र की टिकरी माइनर पर अवैध खनन मेहरबान मिश्र पुरवा मजरे नेरथुआ गांव निवासी राहुल द्विवेदी पुत्र मुन्ना द्विवेदी थाना शिवगढ़ जिला रायबरेली बुधवार सुबह 8 जून को कर रहे थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List