‌रीवा में उज्जवला कनेक्शन गैस कनेक्शन देने में भारी धांधली।

‌ एजेंसी मालिक पर  दो से तीन हजार रुपये लेने का  आरोप।


‌स्वतंत्र प्रभात

‌रीवा मध्य प्रदेश

‌रीवा जनपद में भीर गैस एजेंसी  मालिक पर उज्जवला योजना अंतर्गत दिए जाने वाले  मुफ्त  कनेक्शन में 15 सौ से लेकर  3000 रुपया लेने का आरोप है ।‌लगभग तीन दर्जन  लोगों ने शिकायत करके आरोप लगाया जिसकी जांच के लिए आपूर्ति निरीक्षक मौके पर जांच की।

लोगों ने बयान दिया जिसमें भैया साकेत ने कहा 3 बार फार्म जमा करने के बावजूद उसे कनेक्शन  इसलिए  नहीं मिला की उसने पैसा नहीं दिया।सुग्रीव प्रजापति  तथा  दो दर्जन लोगों ने शिकायत  बताया कि किसी में 15 सो लिया गया

किसी ने 2000 किसी से 3000 या गैस एजेंसी की मालिक पर लेने का आरोप लगाया और ना देने पर दो  महीनों से दौड़ा रहा है और करेक्शन नहीं दिया  निरीक्षक ko यह भी बताया गया की एक माह  के बाद गैस भरवाने पर उसे 100 रुपया पेनाल्टी ली जाती हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat