Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों को भी मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

Sandeep Kumar  Picture
Published On

Haryana Pension: हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब 21 प्रकार के विकलांगों को पेंशन देने की घोषणा की है। इसके तहत थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी जैसे गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को भी 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

यह पेंशन केवल उन मरीजों को दी जाएगी जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो और वे 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हों। इसके अलावा, राज्य सरकार ने दिव्यांग पेंशन नियम में संशोधन की अधिसूचना जारी की है, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि पेंशन प्राप्त करने वाले रोगियों का हर साल सिविल सर्जन द्वारा सत्यापन किया जाएगा। Haryana Pension

दिव्यांग पेंशन योजना के लाभ के लिए यह भी आवश्यक है कि रोगी हरियाणा का मूल निवासी हो और तीन साल से राज्य में निवास कर रहा हो। इस योजना का लाभ उन 60 प्रतिशत दिव्यांगों को मिलेगा जो पेंशन के पात्र हैं। Haryana Pension

इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों को मिलेगी पेंशन

  1. लोकोमोटर विकलांगता
  2. कुष्ठ रोगी
  3. सेरेब्रल पाल्सी
  4. मस्कुलर डिस्ट्रॉफी
  5. अंधापन
  6. कम दृष्टि
  7. सुनने की अक्षमता
  8. भाषा विकलांगता
  9. बौद्धिक विकलांगता
  10. विशिष्ट सीखने की विकलांगता
  11. ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार
  12. मानसिक बीमारी
  13. क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल स्थितियां
  14. मल्टीपल स्क्लेरोसिस
  15. पार्किंसंस रोग
  16. स्किल सेल रोग
  17. शारीरिक अपंगता
  18. हीमोफीलिया
  19. थैलेसीमिया
  20. एसिड अटैक पीड़ित
  21. बौना

About The Author

Sandeep Kumar  Picture

imskarwasra@gmail.com

संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें