युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोज़गार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता
सभी चयनित अभ्यर्थीं पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे-केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया
दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
ब्यूरो प्रयागराज। केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, फाफामऊ में आयोजित भव्य रोज़गार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। मंत्री जी के द्वारा चयनित अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रयागराज में ‘18वाँ रोज़गार मेले के अवसर पर उपस्थित होकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। नव-नियुक्त अभ्यर्थी गृह, स्वास्थ्य, वित्तीय सेवा और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी एवं आईटीबीपी और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भी अपनी सेवाएँ देंगे।
देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित 18वें रोज़गार मेले के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से 61,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने सभी नवनियुक्त युवाओं को अनंत शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी युवा पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और अपनी सेवा भावना से देश को विकसित भारत @ 2047 की दिशा में और मजबूती से आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोज़गार उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
सरकार द्वारा आयोजित ऐसे रोजगार मेले युवाओं को सही मंच प्रदान करते हैं, जिससे प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि का युवा देश की सबसे बड़ी ताकत है, सभी युवाओं को अपनी ऊर्जा को देश के योगदान में लगाना चाहिए, हम सबकी भी यही जिम्मेदारी है। उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से अपील की कि वे ईमानदारी, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें तथा अपने आचरण और कार्य से देश, समाज और अपने परिवार का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित संस्था में सेवा करने का अवसर गौरव का विषय है।। रोज़गार मेले के सफल आयोजन से युवाओं में नई उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों सहित प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में अभ्यर्थी व उनके परिजन उपस्थित रहे।
hindi news Swantantra prabhat Swantantra prabhat news prayagraj केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोज़गार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता सभी चयनित अभ्यर्थीं पूर्ण निष्ठा ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे-केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया
