Haryana: हरियाणा के इस गांव में गैंगवार, खेत से लौट रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
Haryana News: हरियाणा में सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव में आपसी रंजिश के चलते गैंगवार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खेतों से ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहे अशोक उर्फ भूरा पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। फायरिंग में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
घात लगाकर किया गया हमला
जानकारी के अनुसार अशोक उर्फ भूरा खेतों से ट्रैक्टर लेकर गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला
बताया जा रहा है कि अशोक उर्फ भूरा का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। वह गांव के ही राजा नामक युवक की हत्या के मामले में दोषी था और करीब दो महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसी पुरानी रंजिश के चलते इस हमले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।
Read More New Ring Road: हरियाणा में 250 करोड़ की लागत से बनेगा नया रिंग रोड, इन लोगों को मिलेगा फायदापुलिस जांच में जुटी
मामले की जानकारी देते हुए राई थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने अशोक उर्फ भूरा पर गोलियां चलाई हैं, जिसमें उसे दो गोलियां लगी हैं। उन्होंने बताया कि अशोक 20 सितंबर 2025 को जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
