कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के कर कमलों से किया गया मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं कंबल वितरण

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के शुभ अवसर पर पंचायत रिसोर्स सेन्टर लोढ़ी, सोनभद्र में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 10 दिव्यंागजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का निःशुल्क वितरण किया गया तथा हीरामणी चोपन सोनभद्र को जिलाधिकारी के कर कमलों से कलेक्ट्रेट परिसर में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं कंबल का वितरण किया गया।
 
हीरामणी के निःशुल्क मोटराइजड टाइसाइकिल प्राप्त होने पर उनके पति बन्धु की आंखों में प्रसन्नता के आंसू दिखने लगे और उन्होंने जिलाधिकारी व शासन को बारम्बार धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि   प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलायी गयी यह योजना भूरि-भूरि प्रसंशा के योग्य है। इस योजना के माध्यम से दिव्यांगजन जिनके पैर कटे हैं, वह मोटराइज्ड साईकिल के माध्यम से कहीं भी आ जा सकते हैं और अपना छोटा रोजगार भी कर सकते हैं। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गये एवं उ0 प्र0 सरकार निःशुल्क ट्राईसाइकिल योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
 
राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लीला सिंह गोंड चेापन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आरंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस आयोेजन में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सोनभद्र के कार्यालय, बचपन डे केयर सेन्टर सोनभद्र एवं संकेत मूकबधिर विद्यालय चोपन सोनभद्र के कर्मचारियों द्वारा एवं जनपद के दिव्यांगजनों ने पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया एवं मतदाता शपथ ग्रहण की तथा भविष्य में होने वाले निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया साथ ही यह प्रतिज्ञा की गयी कि इस भावना को समाज के विभिन्न वर्गों एवं दिव्यांगजनों में पहुँचाने का पूर्ण प्रयास करेंगे तथा सभी प्रतिभागियों द्वारा मतदाताओं द्वारा शपथ ग्रहण भी किया गया।
 
ब्लॉक प्रमुख द्वारा उ0प्र0 सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनमानस को दी गयी। साथ ही मतदान की महत्ता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन कहा कि हम सभी अपने मतदान के द्वारा ही एक सशक्त एवं कल्याणकारी सरकार की स्थापना कर सकते है। इस सुअवसर पर अंत में जिला दिव्यांगजन सशक्त्ीकरण अधिकारी विद्या देवी के द्वारा धन्यवाद संबोधन में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य, चुर्क सोनभद्र तथा राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गोंड के प्रतिनिधि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को बताया गया।
 
साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद के सभी दिव्यांगजन इन योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनोद मिश्रा, राष्ट्रीय मानवाधिकार मिशन, सुयश कुमार शुक्ला, सहायक अध्यापक, राहुल कुमार सिंह, समन्वयक बचपन डे केयर सेंटर, गोलू कुमार, कनिष्ठ सहायक, विनय कुमार शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एवं बचपन डे केयर सेटर के अन्य स्टॉफ मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author