राहुल गांधी नहीं बनेंगे इस देश के प्रधानमंत्री, करते हैं दो नाव की सवारी : बृजभूषण शरण सिंह

राहुल गांधी नहीं बनेंगे इस देश के प्रधानमंत्री, करते हैं दो नाव की सवारी : बृजभूषण शरण सिंह

सुल्तानपुर। पूर्व सांसद व भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, मैं बृज भूषण सिंह कह रहा हूं। क्योंकि वो दो नाव की सवारी कर रहे हैं। चुनाव में वो हिंदू बन जाते हैं और चुनाव के बाद हिंदुओ को गाली देते हैं। दो नाव की सवारी करके इस देश में कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है।
 
बृज भूषण शरण सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया, कहा उन्होंने जो कहा सत्य कहा लेकिन भाषा थोड़ी अच्छी नहीं है। माघ मेले में शंकराचार्य पर लगाई गई पाबंदी पर हुए सवाल पर वो ये कहकर ख़ुद को बचा ले गए कि मैं वहां पर था नहीं। अयोध्या काशी के बाद क्या मथुरा की बारी है इस पर उन्होंने कहा ये हमारा सवाल नहीं है ये विश्व हिंदू परिषद बताएगा। 
 
मिलावट के एक सवाल पर बृज भूषण ने कहा मैं अपना काम कर रहा हूं सरकार अपना काम कर रही है। फिर तंज कसते हुए उन्होंने कहा हम इतना जरुर जानते हैं कि एक जगह मैंने सूचना दी की फला जगह नकली पनीर बन रही है। दो लाख लिए चले गए पनीर बन रही। वो अपना काम कर रहे हैं हम अपना काम कर रहा हूं। आप खरीदो नहीं उनका बिकना बंद हो जाएगा।
 
2029 में लोकसभा चुनाव लड़ने की उन्होंने बात कही। ये भी कहा हो सकता है सुल्तानपुर से ही लड़ जाऊ। इस पर लोगों ने तालियां बजाई। बृज भूषण ने कहा मैं सुल्तानपुर से लड़ जाऊ तो मुझको कुछ वोट मिलेगा या नहीं मिलेगा। मेरे लिए पूरा उत्तर प्रदेश पड़ा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार
कानपुर। कानपुर में बड़ी मात्रा में हवाला का पैसा, चांदी व नेपाली करेंसी प्राप्त हुई है। इस मामले में पुलिस...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel