Haryana Weather: हरियाणा में नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का कहर, 11 जिलों में ओलावृष्टि

Sandeep Kumar  Picture
Published On

Haryana Weather: हरियाणा में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। प्रदेश के 11 जिलों में ओलावृष्टि हुई, जबकि 15 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। ओलावृष्टि से जहां सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है, वहीं बारिश से गेहूं, चना और जौ की फसलों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

जिन जिलों में ओलावृष्टि हुई, उनमें हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, फतेहाबाद, चरखी दादरी, अंबाला, कैथल, जींद, पानीपत और यमुनानगर शामिल हैं। इनमें हिसार, फतेहाबाद और भिवानी में ओलावृष्टि का असर ज्यादा देखा गया। इन इलाकों के करीब 200 गांवों में ओले पड़े, जिससे कई जगह खेतों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई।

सरसों को नुकसान, गेहूं सुरक्षित

ओलावृष्टि से सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है क्योंकि इस समय उसमें फूल और फलियां लगी हुई हैं। वहीं गेहूं में अभी बालियां नहीं निकली हैं, इसलिए ओलों से गेहूं को खास नुकसान नहीं हुआ। बारिश से गेहूं, चना और जौ की फसलों को नमी मिलने से फायदा होने की संभावना है। प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने कई जिलों में कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।
कोहरे का अलर्ट: पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत और जींद।
शीतलहर का अलर्ट: महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी।

Haryana: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में खेलों को मिलेगा नया डिजिटल आधार, लॉन्च हुआ स्पोर्ट्स डाटा पोर्टल Read More Haryana: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में खेलों को मिलेगा नया डिजिटल आधार, लॉन्च हुआ स्पोर्ट्स डाटा पोर्टल

जिलावार असर

हिसार जिले के बुड़ाक, सरसाना, बांडाहेड़ी, खासा महाजन, घुड़साल, बगला और कालीरामन गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई।

New Highway: यूपी में बनेगा 81 किलोमीटर लंबा नया हाईवे, ये जिले होंगे कनेक्ट Read More New Highway: यूपी में बनेगा 81 किलोमीटर लंबा नया हाईवे, ये जिले होंगे कनेक्ट

सिरसा के नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के मोरीवाला, डिंग और शक्कर मंदोरी समेत 13 गांवों में ओले गिरे, जिससे सरसों और गेहूं को नुकसान पहुंचा है।

अब मुंबई–वाराणसी नहीं, प्रयागराज में ही टाटा स्तर का कैंसर इलाज Read More अब मुंबई–वाराणसी नहीं, प्रयागराज में ही टाटा स्तर का कैंसर इलाज

झज्जर जिले के झज्जर, बहादुरगढ़ और बादली ब्लॉक के पेलपा समेत 16 गांवों में ओलावृष्टि हुई। कृषि विभाग के अनुसार यहां फसलों को करीब 15 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।

चरखी दादरी के बाढड़ा उपमंडल के बाढड़ा, हंसावास और कादमा सहित 10 गांवों में सुबह ओले गिरे, सरसों की फसल को अधिक नुकसान की आशंका है।

रोहतक के महम क्षेत्र के भैणी चंद्रपाल, भैणी सुरजन, सैमान, खेड़ी, बहलबा और भराण गांवों में हल्की ओलावृष्टि दर्ज की गई, जहां फसलों को खास नुकसान नहीं हुआ।

जींद के उचाना और नरवाना क्षेत्र के कई गांवों में ओलावृष्टि से सरसों प्रभावित हुई। फतेहाबाद के दहमान, गोरखपुर, चिंदड़, कुम्हारिया और भोडा होसनाक गांवों में ओलों से गेहूं और सरसों की पैदावार पर असर पड़ने की संभावना है।

कुरुक्षेत्र के दयालपुर और बारवा गांवों में हल्की ओलावृष्टि हुई, जबकि रुक-रुक कर हुई बारिश से ठंड में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई।

About The Author

Sandeep Kumar  Picture

imskarwasra@gmail.com

संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें