योगी के समर्थन में उतरे ओपी राजभर, प्रयागराज शंकराचार्य से जुड़ा मामला
सुल्तानपुर - शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुंचे। उन्होंने मीडिया बात करते हुए कहा कानून का राज है, संविधान से देश चल रहा है। कानून को अपने हाथ में लेना चाहते हैं तो प्रशासन है अनुमति ले लीजिये।
एक तरफ जनता कह रही वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए अब उसी कल्चर को मांग रहे हो। मांग रहे हो तो सिस्टम से मांग लो न। अपने मन से बिना परमिशन कही घुस जाओ कोई बात हो जाए तो जिम्मेदारी किसकी होगी सरकार की होगी। तब तो उंगली उठ जाएगी सरकार सुरक्षा नहीं दे पाई तो अनुमति लेकर जाना चाहिए।
योगी के कालनेमी वाले बयान पर राजभर ने कहा मुख्यमंत्री की मंशा है कि हनुमान जी लक्ष्मण जी की जान बचाने के लिए जा रहे थे। संजीवनी बूटी लाने जा रहे थे तो कालनेमी आया था न। बीच में रोड़ा पड़ा तो यहां लोग आस्था के साथ स्नान करने आ रहे हैं तो आप बाधा बन रहे हैं। आपको भी स्नान करके अपने घर जाना चाहिए।
मंदिर में बैठकर पूजा पाठ करना चाहिए यहां बैठकर सरकार से और आपस में टकराहट का क्या फायदा है। पंचायत चुनाव टलने के सवाल पर उन्होने कहा ये मीडिया की उपज है, अभी सब लोग जान रहे हैं एसआईआर का कार्य 6 फ़रवरी तक चल रहा है। मत पत्र की छपाई हो रही है जो आपत्तिया मांगी गई उसका निस्तारण हो रहा है। चुनाव समय पर होगा।
