New Ring Road: हरियाणा में 250 करोड़ की लागत से बनेगा नया रिंग रोड, इन लोगों को मिलेगा फायदा

New Ring Road: हरियाणा में 250 करोड़ की लागत से बनेगा नया रिंग रोड, इन लोगों को मिलेगा फायदा

New Ring Road: हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे धार्मिक पर्यटन और यातायात दबाव को देखते हुए एक बड़ी आधारभूत परियोजना को हरी झंडी दे दी है। शहर में जल्द ही आधुनिक रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 250 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस परियोजना से कुरुक्षेत्र के ट्रैफिक सिस्टम में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार कुरुक्षेत्र को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाने का जो वादा किया था, वह अब धरातल पर उतरता दिखाई दे रहा है।

प्रस्तावित रिंग रोड से शहर के अंदरूनी हिस्सों में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। खासतौर पर धार्मिक आयोजनों, मेलों और पर्वों के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। रिंग रोड के माध्यम से बाहरी और भारी वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना ही वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा।

सरकार का कहना है कि इस परियोजना से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं का भी विस्तार होगा। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते होटल, व्यापार और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

माघ मेला प्रयागराज–2026 के दृष्टिगत भदोही में बने अस्थायी श्रद्धालु शिविरों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण Read More माघ मेला प्रयागराज–2026 के दृष्टिगत भदोही में बने अस्थायी श्रद्धालु शिविरों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं
ब्यूरो प्रयागराज। चुनाव आते ही नेता अपने-अपने वादों के साथ जनता के सामने पेश होते हैं. जनता को विकास और...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel