राजनीति
भारत
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, गांव के युवक पर आरोप; पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के सिसई बहलोलपुर गांव में राहुल नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक के भाई की ओर से गांव के ही एक युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि शनिवार की शाम गांव का ही एक युवक राहुल को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। देर रात फोन कर सूचना दी गई कि राहुल की तबीयत खराब हो गई है और उसे गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के पिता नवरंगी लाल के अनुसार, जब वे अस्पताल पहुंचे तो राहुल का शव अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर पड़ा मिला, जबकि मौके पर कोई मौजूद नहीं था। इससे परिजनों का शक और गहरा हो गया। नवरंगी लाल ने बताया कि राहुल चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़े भाई श्रवण और अतुल हैं, जबकि सबसे छोटा भाई बिपुल अभी पढ़ाई कर रहा है।
परिवार की आजीविका कबाड़ के काम पर निर्भर है।वहीं, थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि राहुल किसी गांव में बल्ब लगाने का काम कर रहा था, इसी दौरान उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Comments