शंकराचार्य के साथ जो हुआ वो हिटलरशाही का है उदाहरण: संजय सिंह

शंकराचार्य होने के प्रमाण मांगने पर बोले संजय सिंह बोले-प्रधानमंत्री उनका पैर छूते हैं तब वो शंकराचार्य

शंकराचार्य के साथ जो हुआ वो हिटलरशाही का है उदाहरण: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने गृह जनपद सुल्तानपुर पहुंचे। यहां पर मीडिया से बात करते हुए प्रयागराज में शंकराचार्य के साथ हुई घटना और अन्य सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। 
 
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान पर संजय सिंह ने कहा यह बहुत ही अपमानजनक है हिटलरशाही का जीता जागता उदाहरण है। मोदी-योगी की जो डबल इंजन सरकार है वो चरम पर पहुंच चुकी है। आप उनके शिष्यों की चोटी पकड़ कर उनको घसीट घसीट कर उनको पिटवा रहे हैं मरवा रहे हैं। इतने बड़े शंकराचार्य पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं उनसे कोई माफ़ी मांगने के लिए या अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है ये तो अहंकार की पराकाष्ठा है।
 
उनसे शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगा जा रहा है। जब प्रधानमंत्री उनका पैर छूते हैं तब वो शंकराचार्य हैं। जब महाकुंभ में उनको दूसरे शंकराचार्यो के साथ स्नान कराया जाता है तो उन्हें शंकराचार्य माना जाता है। लेकिन क्योंकि वो गौ-हत्या के खिलाफ बोल रहे हैं, महाकुंभ में भगड़दड़ के दौरान जो मौते हुई उसके बारे में बोलते हैं तो उनसे कहा जा रहा है बताओ आप शंकराचार्य हैं की नहीं हैं। ये कुल मिलाकर बहुत अपमानजनक मामला है जो उनके साथ बरताव किया जा रहा है। मेरी उनसे फोन पर उनसे बात भी हुई थी और मैं पूरी तरीके से शंकराचार्य के समर्थन में हूं।
 
मैंने कोई AI वीडियो डाला है, वही वीडियो डाला है जो स्थानीय लोगों ने डाला था। इनकी पार्टी की नेता सुमित्रा महाजन ने कहा मंदिर तोड़े गए। माता अहिल्याबाई होल्कर जी के परिजनों ने कहा मंदिर तोड़ा गया। इनका एक मंत्री है रविंद्र जायसवाल उन्होंने कहा ठेकेदार से गलती हो गई। तो जिन पापियों ने मंदिर को तोड़ा, माता अहिल्याबाई की प्रतिमा को तोड़ा उन पापियों पर कार्रवाई करो न। मुझ पर तो रोज FIR करते रहते हो, करो दो चार और क़र लो। लेकिन उन लोगों पर FIR होनी चाहिए जिन्होंने उस पवित्र स्थान को तोड़ने का काम किया है उन लोगों पर FIR होना चाहिए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार
कानपुर। कानपुर में बड़ी मात्रा में हवाला का पैसा, चांदी व नेपाली करेंसी प्राप्त हुई है। इस मामले में पुलिस...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel