प्रयागराज में 24 जनवरी,  को होगा ब्लैकआउट

प्रयागराज में 24 जनवरी,  को होगा ब्लैकआउट

ब्यूरो प्रयागराज।  मुख्यमंत्री के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के 75 जनपद में दिनांक 23 जनवरी, 2026 को ब्लैकआउट मॉक ड्रिल करने के निर्देश प्राप्त है,जबकि प्रयागराज में माघ मेला एवं बसंत पंचमी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2026 को ब्लैकआउट मॉक ड्रिल करने के निर्देश पुनः प्राप्त हुए हैं।
 
उप नियंत्रक सिविल डिफेंस प्रयागराज ,नीरज मिश्रा द्वारा बताया गया कि युद्ध कालीन स्थिति की सूचना आम जनता को देने के लिए विभाग द्वारा एवं पुलिस विभाग तथा समस्त संस्थाओं के सायरन का प्रयोग किया जाता है जिसमें सायरन 2 मिनट तक ऊंची नीची आवाज में बजाया जाता है जो कि खतरे का अर्थात लाल संकेत होता है जिसमें प्रशिक्षित नागरिक जिस स्थान पर हैं वहीं पर शेल्टर  लेते हैं एवं विद्युत व्यवस्था को रात्रि कालीन बाधित कर दी जाती है जिससे दुश्मन देश के फाइटर प्लेन को एवं किसी प्रकार के हवाई हमले को भ्रमित किया जा सके शासन के आदेशानुसार उक्त कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रयागराज एवं सिविल डिफेंस  द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहे के निकट स्थित बिशप जॉनसन' गर्ल्स कॉलेज मैं दिनांक 24 जनवरी 2026 को सायं काल 6:00 बजे से हवाई हमले से बचाव कार्यों का ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित है जिसमें 6:15 बजे से 6:20 बजे तक क्षेत्र की बिजली बाधित कर दी जाएगी इसके संबंध में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा की अध्यक्षता में पूर्व में संपन्न हो चुकी है ,उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों मंडल एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ।
 
 आम जनमानस ब्लैकआउट के महत्व को समझ पाए एवं युद्ध कालीन स्थिति में जिला प्रशासन सिविल डिफेंस को आम जन सहयोग मिलने से देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत रहे उक्त मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस ,फायर सर्विस ,स्वास्थ्य विभाग ,एनडीआरएफ, एवं एस डीआरएफ सहित समस्त महत्वपूर्ण विभागों की सहभागिता रहेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel