राजनीति
भारत
चेरवाडीह में गरीबों को बांटे गये कंबल, पाकर हुए लोग गदगद
नेक पहल के लिए लोगों ने किया प्रसंसा, लोगों का मिली राहत
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
नव सृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत चेरवाडीह में शासन के निर्देश व गरीबों के लिए ठंड से बचाव व शीतलहर से सुरक्षा के क्रम में राजस्व विभाग के लेखपाल के प्रतिनिधित्व गरीबों को नि :शुल्क कंबल वितरण किया गया।राजस्व विभाग व ग्राम प्रधान शारदा पासवान के सौजन्य से ग्राम पंचायत सचिवालय चेरवाडीह प्रागंण में गरीबों को बांटे गये कंबल। जहाँ कंबल पाकर लोग हुए गदगद। बतातें चलें कि राजस्व विभाग के स्थानीय लेखपाल महेश प्रसाद द्वारा 50 कंबल और ग्राम प्रधान के द्वारा 150 कंबल गरीबों को नि:शुल्क वितरण किया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से कांग्रेस कमेटी कोन ब्लॉक अध्यक्ष मदन गुप्ता व ग्राम प्रधान ने एक दूसरे को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंशु चौबे ,राजकुमार जायसवाल, विनय कुमार भारती ,ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम पं. सदस्य अयोध्या चेरो ,ग्राम सभा सदस्य सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments