पर्यायवरण जागरुकता एवं जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जल ही जीवन का आधार- डॉ० प्रदीप

पर्यायवरण जागरुकता एवं जल संरक्षण  कार्यक्रम का आयोजन

अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश - 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय के तत्वावधान में दिनांक 5 जनवरी 2026 को पर्यावरण जागरूकता एवं जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय निवासियों के साथ पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम के संबंध में सीधा संवाद स्थापित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई जो विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के कॉलोनी से होते हुए पुनः परिसर में आकर समाप्त हुई ।

इस रैली को संबोधित करते हुए संस्था के प्रभारी डॉ० प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि जल ही जीवन है की संकल्पना को साकार करने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना की यह पहल सराहनीय है जिससे सामान्य रूप से जल की बर्बादी रोकने एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी । कार्यक्रम में भाग ले रहे डॉ० प्रभाकर लाल ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता को आवश्यक बताया जिससे आए दिन हो रहे गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है ।

Kushinagar : आरसीसी सड़क गुणवत्ता पर सवाल Read More Kushinagar : आरसीसी सड़क गुणवत्ता पर सवाल

कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विनोद कुमार पाण्डेय ने इस आयोजन को स्थानीय स्तर पर पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम के रूप में रेखांकित किया। कार्यक्रम में सभी सहभागियों एवं स्वयंसेवकों के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ० छोटे लाल प्रसाद ने इस आयोजन को जल संरक्षण हेतु जनोपयोगी बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभा सोंधिया,आयशा, अनजना पूर्ति, रोशनी ,खुशबू, ज्योति, आशुतोष ,खुशी, शाहीन बानो, विशेष आशु ,वर्षा आदि ने सहभाग किया।

छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर Read More छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel