सोनभद्र विकास समिति एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
किशोरियों को सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी- साधना सिंह
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोमवार को सोनभद्र विकास समिति एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन घोरावल ब्लॉक के शिवपुर और हर्दिहवा मे किया गया इस कार्यक्रम में गांव की किशोर एवं किशोरियों ने हिस्सा लिया। संस्था काउंसलर साधना सिंह द्वारा प्रशिक्षण में किशोर एवं किशोरियों को जीवन कौशल और शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए इन कौशल प्रशिक्षण से किशोर एवं किशोरियों को अपने जीवन को सफल शसक्त बनाते हुए समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।

किशोर एवं किशोरियों के भावनाओं और विचारों को नियंत्रित करने की जानकारी दी गई। तथा उन्हें दूसरों की भावनाओं को समझने और प्रभावी संवाद एवं समन्वय के तरीके सिखाए गए साथ ही स्वास्थ्यकारक खान-पान की आदतें, व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म और संबंधित बदलाव, प्राथमिक उपचार, और सुरक्षित पेयजल के बारे में भी मार्गदर्शन किया गया।
संस्था सामाजिक कार्यकर्त्ता रीमा ने सूचनाओं के विश्लेषण और तर्कसंगत निर्णय लेने की जानकारी दी। और तनाव से निपटने के तरीके भी बताए जिससे किशोर एवं किशोरियां स्वास्थ्य रहे। संस्था को- आर्डिनेटर द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं,कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में अपना अपना विचार साझा किया गया।मौके पर सोनभद्र विकास समिति से को आर्डिनेटर,काउन्सलर, सामाजिक कार्यकर्त्ती, ग्राम की महिला व पुरूष अगुआ नेता सहित अन्य लोग रहे उपस्थित रही।


Comment List