जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

बरही, हजारीबाग
झारखंड
 
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही बरही प्रखंड के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं रही। प्रखंड के सात होनहार युवाओं के चयन से पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। गाँव-मोहल्लों में बधाइयों का दौर शुरू हो गया है, वहीं परिजन और शुभचिंतक मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
 
बरही प्रखंड अंतर्गत बरसोत पंचायत के श्रीनगर निवासी सत्यम यादव पिता ईश्वर यादव का चयन एएसओ के पद पर हुआ है। उल्लेखनीय है कि सत्यम यादव इससे पूर्व बरही अंचल में ग्रामीण पुलिस चौकीदार के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। सीमित संसाधनों और जिम्मेदारियों के बीच सत्यम ने निरंतर मेहनत और लगन से पढ़ाई जारी रखी, जिसका परिणाम आज उनकी सफलता के रूप में सामने आया है।
 
इसी श्रीनगर गांव के एक अन्य छात्र अजय यादव पिता श्याम यादव का भी जेएसएससी सीजीएल में चयन एएसओ पद पर हुआ है। अजय यादव की सफलता ने यह साबित कर दिया कि निरंतर परिश्रम और स्पष्ट लक्ष्य के साथ तैयारी करने से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इधर बरही प्रखंड के कोल्हुआकला गांव निवासी दीपक यादव पिता मणिलाल यादव को भी एएसओ के पद पर चयन मिला है।
 
दीपक यादव पंसस प्रतिनिधि मणिलाल यादव के पुत्र है। उनकी सफलता से गांव में खासा उत्साह है और स्थानीय लोग इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत मान रहे हैं। वहीं, कुण्डवा बरही निवासी अजय यादव पिता द्वारिका यादव का चयन बीएसओ के पद पर हुआ है। अजय यादव पहले से ही आईआरबी में पदस्थापित थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की। उनकी उपलब्धि से उन्होंने संदेश दिया है कि नौकरी के साथ भी लक्ष्य साधा जा सकता है, बशर्ते संकल्प मजबूत हो। 
 
दुलमाहा गांव निवासी कृष्णा राणा पिता डिलो राणा का चयन भी बीएसओ पद के लिए हुआ है। खास बात यह है कि कृष्णा राणा इससे पहले रेलवे में पदस्थापित थे। सुरक्षित नौकरी के बावजूद उन्होंने अपने करियर को नई दिशा देने का फैसला किया और अपनी मेहनत से इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। धनवार पंचायत के लठियां गांव निवासी अजय यादव पिता स्व. जगदीश यादव का चयन सीआई के पद पर हुआ है। अजय यादव की इस सफलता को ग्रामीण उनके कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और अनुशासित अध्ययन का परिणाम बता रहे हैं।
 
स्वर्गीय जगदीश यादव के सुपुत्र द्वारा हासिल की गई यह उपलब्धि पूरे गांव के लिए गर्व का विषय बन गई है। वहीं, बबलू कुमार यादव पिता किशुन यादव का चयन एएसओ के पद पर हुआ है। उल्लेखनीय है कि बबलू कुमार यादव इससे पूर्व अपर समाहर्ता के कार्यालय हज़ारीबाग में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। प्रशासनिक माहौल में कार्य करते हुए भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और दृढ़ संकल्प के साथ इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सातों अभ्यर्थियों की इस सफलता पर पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel