15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

भदोही।
 
सुरियावां क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ के जिला पंचायत सदस्य चन्द्र भूषण त्रिपाठी (पप्पू त्रिपाठी) द्वारा ग्राम विकास को गति देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। बुधवार को ग्राम सभा महजूदा में जिला पंचायत निधि से 15 लाख रुपये से अधिक की लागत से निर्मित आधुनिक सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया।
 
लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पप्पू त्रिपाठी का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजनाओं की बात नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन का मूल आधार है। सामुदायिक शौचालय के निर्माण से न केवल महिलाओं और बच्चों को सुविधा मिलेगी, बल्कि गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।
 
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही इस मूलभूत समस्या का अब समाधान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छता के अभाव में कई बार लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आधुनिक सुविधाओं वाले इस सामुदायिक शौचालय के निर्माण से गांव को बड़ी राहत मिलेगी।
 
जिला पंचायत सदस्य पप्पू त्रिपाठी ने बताया कि महजूदा समेत क्षेत्र के अन्य गांवों में भी जनसुविधाओं के विस्तार और विकास कार्यों को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ गांव—समृद्ध गांव हमारा संकल्प है, और इसी लक्ष्य के साथ हम लगातार विकास कार्य करा रहे हैं।”
 
ग्राम प्रधान राजमणि पांडेय ने कहा कि“महजूदा गांव के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि है। लंबे समय से ग्रामीणों को स्वच्छता से जुड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, जिसका आज समाधान हुआ। यह सुविधा विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। हम जिला पंचायत सदस्य पप्पू त्रिपाठी के इस सराहनीय प्रयास के लिए गांव की ओर से आभार व्यक्त करते हैं।”
 
इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक पाठक, सचिव गोपाल मिश्र, मनोज पाठक, इंद्र बहादुर सिंह, शीतला प्रसाद सिंह, अवधेश सिंह, ललित कुमार पांडेय,राधेश्याम पांडेय,विकास सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुशील मिश्रा, नरेंद्र गौतम, रणजीत गौतम, रमेश चौहान, राजा सिंह, लोकमणि चौहान, निर्विकार सिंह, जनार्दन पांडेय, रविन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel