Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा

Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा

Longest Train Route: Dibrugarh से कन्याकुमारी तक चलने वाली विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन हैयह ट्रेन लगभग 4,200 किलोमीटर की विशाल यात्रा करीब 75 घंटे में पूरी करती हैहाल ही में इस ट्रेन के पूरे वर्चुअल रूट को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें असम से लेकर भारत के दक्षिणी छोर तक का पूरा सफर दिखाया गया है

9 राज्यों से होकर गुजरती है विवेक एक्सप्रेस

Mahindra XEV 9e: महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के बारे में  Read More Mahindra XEV 9e: महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के बारे में

यह ट्रेन असम के Dibrugarh से शुरू होकर कुल 9 राज्यों असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से गुजरती है। पूरे देश के उत्तर-पूर्वी सिरे से लेकर दक्षिणी सिरे तक इसका मार्ग फैला हुआ है, जो भारत की भौगोलिक विविधता को एक ही यात्रा में समेटता है।

Aadhaar Card: आधार कार्ड में नाम हो गया है गलत? घर बैठे चुटकियों में ऐसे करें ठीक  Read More Aadhaar Card: आधार कार्ड में नाम हो गया है गलत? घर बैठे चुटकियों में ऐसे करें ठीक

57 स्टेशनों पर रुकते हुए देश का विशाल सफर

Public Holidays: साल 2026 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर हुआ जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट  Read More Public Holidays: साल 2026 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर हुआ जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

विवेक एक्सप्रेस अपने मार्ग में 57 स्टेशनों पर रुकती है। प्रमुख स्टेशनों में New Tinsukia, Naharkatia, Simaluguri, Mariani, Furkating, Dimapur, Diphu, Lumding, Hojai, Guwahati, New Alipurduar, Jalpaiguri Road, New Jalpaiguri, Kolkata, Kharagpur, Vishakhapatnam शामिल हैं।

इसके बाद यह ओडिशा और आंध्र प्रदेश की तटीय लाइन से गुजरते हुए केरल पहुंचती है, जहाँ यह Palakkad, Thrissur, Ernakulam, Kottayam, Kollam, Thiruvananthapuram जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकती है। अंत में तमिलनाडु के Nagercoil से होते हुए यह भारत के अंतिम छोर कन्याकुमारी में अपनी यात्रा समाप्त करती है।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुई थी ट्रेन की शुरुआत

DibrugarhKanyakumari Vivek Express को वर्ष 2013 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था। तभी से यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी रेल यात्रा का प्रतीक बनी हुई है और रेल प्रेमियों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel