अंतर्राष्ट्रीय धावक एवं बीएसएफ के सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट मुरलीधर जी के निधन पर डीएम, एसपी ने दी श्रद्धांजलि

अंतर्राष्ट्रीय धावक एवं बीएसएफ के सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट मुरलीधर जी के निधन पर डीएम, एसपी ने दी श्रद्धांजलि

भदोही

जनपद भदोही के गौरव,अंतर्राष्ट्रीय धावक एवं बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट पद से सेवानिवृत्त मुरलीधर जी का स्वास्थ्यगत कारणों से 04 दिसंबर की भोर में दुखद निधन हो गया। उनके निधन से पूरे जनपद में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। निधन की सूचना पर जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक स्वयं उनके पैतृक गांव मदनपुर, गोपीगंज पहुंचे।

वहां दोनों अधिकारियों ने दिवंगत मुरलीधर जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उपस्थित अभोली ब्लाक प्रमुख प्रियंका बिंद ने भी श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने कहा कि “मुरलीधर जी का देहावसान जनपद के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने देश की सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया।”

सेवानिवृत्ति के बाद भी मुरलीधर जी खेलों के प्रति अत्यंत समर्पित रहे। वे अपने मिशन के माध्यम से खेलों में नई क्रांति लाने तथा ओलंपिक खेलों में अधिकाधिक पदक दिलाने की दिशा में निरंतर सक्रिय प्रयास कर रहे थे। वे हमेशा युवाओं को खेल, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते थे। सेना व अर्धसैनिक बलों में भर्ती की तैयारी करने वाले युवा उन्हें अपना आदर्श और मार्गदर्शक मानते थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “मुरलीधर जी का जीवन संघर्ष, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।” जनपद प्रशासन, खेल जगत, बीएसएफ परिवार तथा क्षेत्रवासियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel