Haryana: हरियाणा में ग्राम सचिव को किया गया सस्पेंड, जानें क्या है वजह
Haryana News: हरियाणा में सिरसा जिले के गांव रोड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि गांव के 240 पात्र परिवारों को योजना के तहत मकान मिलना चाहिए था, लेकिन सर्वे में हेरफेर कर इन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम सचिव आज़ाद हर्षवाल को निलंबित कर दिया गया है, जबकि सरपंच दर्शन सिंह को तीसरी बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने जांच करवाई, जिसमें बड़ी अनियमितताएं सामने आईं। जिला परिषद सीईओ सुभाषचंद्र ने बताया कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेश पर सरपंच को तीसरी बार नोटिस भेजा गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि गरीबों को मिलने वाले अधिकारों और योजनाओं का लाभ सुरक्षित रह सके।

Comment List