Haryana Family ID: हरियाणा में हर साल फैमिली आईडी रिन्यू अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Haryana Family ID: हरियाणा में हर साल फैमिली आईडी रिन्यू अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Haryana Family ID: हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) से जुड़े नियम कड़े कर दिए हैं। अब हर वर्ष फैमिली आईडी को रिन्यू करवाना अनिवार्य होगा। यदि कोई परिवार अपनी आईडी समय पर अपडेट नहीं करवाता, तो उसकी फैमिली आईडी निष्क्रिय कर दी जाएगी और इसके आधार पर मिलने वाले सभी सरकारी योजनाओं के लाभ रुक सकते हैं।

हर साल करना होगा विवरण अपडेट

मानव सूचना एवं संसाधन विभाग ने पोर्टल पर फैमिली आईडी रिन्यू करने का विकल्प उपलब्ध करा दिया है। अब आवेदक को हर वर्ष परिवार से संबंधित सभी जानकारी दुरुस्त करनी होगी, उन्हें स्वयं सत्यापित करना होगा और पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। जानकारी अपडेट न होने पर फैमिली आईडी स्वतः निष्क्रिय हो जाएगी।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

लंबे समय से नहीं हो रहा था डेटा अपडेट

100 करोड़ की कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़: पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी जांच के घेरे में STF ने अमित सिंह टाटा को पकड़ा Read More 100 करोड़ की कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़: पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी जांच के घेरे में STF ने अमित सिंह टाटा को पकड़ा

कई परिवार लंबे समय से अपनी जानकारी को अपडेट नहीं करवा रहे थे। इसके चलते कई समस्याएं सामने आईंलड़कियों की शादी हो जाने के बाद भी नाम हटाए नहीं गए। आय बढ़ने पर भी लोग उसे अपडेट नहीं करते थे,

IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी Read More IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी

गलत जानकारी देकर कुछ लोग अंत्योदय योजना जैसे लाभ भी ले रहे थे। इन गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार ने फैमिली आईडी का वार्षिक रिन्यूअल अनिवार्य कर दिया है।

आय अपडेट व आपत्ति ऑप्शन फिलहाल बंद

सरकार का कहना है कि वार्षिक रिन्यूअल से परिवारों की वर्तमान और सटीक जानकारी उपलब्ध रहेगी, जिससे योजनाओं का लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचेगा। यदि फैमिली आईडी में आय गलत दर्ज है, तो उसे सही कराया जा सकता है, लेकिन फिलहाल आय सुधारने, व्यवसाय अपडेट करने के लिए आपत्ति दर्ज करने का विकल्प पोर्टल पर बंद है।

सरकार की अपील

परिवार पहचान पत्र के जोनल मैनेजर हेमंत सैनी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जारी रखने के लिए हर वर्ष फैमिली आईडी रिन्यू करवाना अनिवार्य है। आमजन समय पर अपनी आय और पारिवारिक जानकारी अपडेट करवाएं, अन्यथा योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो सकता है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel