विकासखंड तुलसीपुर में एस.ए.आर. प्रगति 75% पर पहुँची
नेटवर्क समस्या बनी बड़ी बाधा ग्राम वासियों से सहयोग की अपील, चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य
On
बलरामपुर। विकासखंड तुलसीपुर में चल रहे एस.ए.आर. (स्पेशल एरर रिड्रेसल) कार्य की प्रगति अब तक 75 प्रतिशत तक पहुँच चुकी है। ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी बीएलओ के साथ डोर तू डोर कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं जिसमे ग्राम विकास अधिकारी अनिल द्वितीय, पूरनपुर अर्जुनपुर लाल नगर सिपहिया मीनाक्षी राव ग्राम पंचायत मैंनहवा ग्राम प्रधान शिव कुमार के साथ तथा ग्राम पंचायत अधिकारी कृपाशंकर, ग्राम पंचायत खैरानिया श्यामलाल ग्राम पंचायत लोहेपनिया और दिनेश कुमार ग्राम पंचायत मोहनपुर के नेतृत्व में एस.ए.आर. कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। अधिकारियों की टीम लगातार ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर दस्तावेजों की जाँच, सुधार तथा फीडिंग कार्य को सुचारू रूप से पूरा कराने में जुटी है। हालाँकि, गाँवों में नेटवर्क की समस्या बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।
नेटवर्क कमजोर होने के कारण सर्वर अक्सर डाउन रहता है, जिससे ऑनलाइन फीडिंग के कार्य में देरी होती है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि नेटवर्क समस्या के कारण कई बार महत्वपूर्ण डेटा अपलोड करने में तकनीकी दिक्कतें आती हैं, जिससे समय पर फीडिंग का लक्ष्य प्रभावित होता है। इधर, चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ग्राम वासियों की भी बड़ी जिम्मेदारी तय की गई है। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन व्यक्तियों का विवरण सुधार हेतु या सत्यापन हेतु आवश्यक है, वे अपने प्रपत्र एवं दस्तावेज लेकर बिलों/केंद्रों पर उपस्थित होकर सहयोग करें।
कई बार ग्रामवासी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाते, जिससे सुधार कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण समय से अपने आवश्यक प्रपत्र लेकर केंद्रों पर पहुँचें, ताकि फीडिंग एवं सत्यापन कार्य समय पर पूरा किया जा सके। इसके साथ ही, नेटवर्क समस्या को लेकर उच्च स्तर पर अवगत करा दिया गया है और समाधान हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर सुनील कुमार आर्य ने कर्मचारियों की सराहना की टीम ने भरोसा जताया कि ग्रामीणों के सहयोग एवं तकनीकी दिक्कतों के समाधान के साथ एस.ए.आर. कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
07 Dec 2025
07 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 20:32:05
FasTag Annual Pass: अगर आप सड़क यात्राओं को बिना झंझट और स्मूद बनाना चाहते हैं, तो FasTag Annual Pass आपके...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List