तृतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, मोहनलालगंज टीम जीती

सांसद अशोक रावत ने श्वेत कपोत उड़ाकर किया उद्घाटन

तृतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, मोहनलालगंज टीम जीती

भरावन। बीवीएम इंटर कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार को तृतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत ने श्वेत कपोत उड़ाकर किया। सांसद व अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय के बाद सिक्का उछालकर टॉस किया। मोहनलालगंज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अतरौली टीम 59 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में मोहनलालगंज ने सात ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। 
 
इससे पहले कार्यक्रम के आयोजक कर्नल आदित्य प्रताप सिंह व  सांसद अशोक रावत ने बीवीएम इंटर कॉलेज के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सांसद ने मेडल पहनाकर व पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। हाईस्कूल वर्ग में अर्चना ने 81% तथा आशुतोष सिंह ने 79% अंक प्राप्त किए। कृषि विज्ञान में शिवानी 77.7%, अनुराधा 74% और विशालिनी 73% अंक के साथ सफल रहीं इंटरमीडिएट कृषि विज्ञान वर्ग में शिखा प्रथम, अनिल द्वितीय और प्रियांशी मौर्या तृतीय रहीं।कला वर्ग में आरती प्रथम, प्रीति द्वितीय तथा शैलेंद्र तृतीय स्थान पर रहे।
 
इसके अलावा आदित्य, गुड़िया,तौहीद ,जोया, रेशम पाल, लकी सिंह, सौरभ मौर्या, रितेश मौर्या सहित कई अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विनोद सिंह तोमर, नरेंद्र बाजपेई, डॉ विभा सिंह,  संचित अग्रवाल, आशीष अवस्थी, कुंवर वीरेंद्र सिंह, रामस्वरूप सिंह नेता जी, मंडल अध्यक्ष सूरज चौहान, अरुण सिंह, विनोद सिंह, मोनू सिंह, देवव्रत सिंह, शादाब अली, राजू पांडे, डॉ शैलेंद्र बाजपेई, गुड्डू चौहान, जीतू पांडे, विकास पांडे, शोभित शुक्ल, केपी सिंह, धीरज चौहान, पंकज अवस्थी, महेंद्र सोनी, नंदन बाजपेई, मयंक सिंह, आदित्य पांडे मौजूद रहे।
 
 
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel