Haryana: हरियाणा सरकार ने इन कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, CCHFE कैशलेस हेल्थ स्कीम में किया शामिल

Haryana: हरियाणा सरकार ने इन कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, CCHFE कैशलेस हेल्थ स्कीम में किया शामिल

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य के दो महत्वपूर्ण विभागों बागवानी और मत्स्य पालन के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें व्यापक कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा (CCHFE) स्कीम में शामिल कर लिया हैइससे अब दोनों विभागों के रेगुलर कर्मचारी, पेंशनर और उनके आश्रित भी बिना किसी खर्च के पैनल अस्पतालों में कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना 1 नवंबर 2023 को सफलतापूर्वक शुरू की गई थी और तब से इसे चरणबद्ध तरीके से विविध विभागों पर लागू किया जा रहा है।

सभी जिलों के सिविल सर्जनों को जारी नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा है कि डीजीएचएस पैनल में शामिल 447 अस्पतालों को पहले ही HEM 2.0 पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है। अब निर्देश दिए गए हैं कि डीजी कार्यालय के पैनल में आए बाकी अस्पताल भी अपना आवेदन HEM पोर्टल पर भेजें। आवेदन करते समय उन्हें पैनल प्रकार टैब में ‘‘CCHFE योजना विकल्प’’ चुनना होगा, तभी वे इस स्कीम का हिस्सा बन सकेंगे।

नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अस्पताल को CCHFE योजना के तहत शामिल करने का एकमात्र आधार यह होगा कि वह डीजी कार्यालय के पैनल में हो। इस प्रक्रिया में स्टेट हेल्थ एजेंसी (SHA) का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा और वह किसी भी अस्पताल को अलग से कैशलेस योजना में शामिल नहीं करेगी।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

सरकार ने सभी सिविल सर्जनों को यह भी निर्देश दिया है कि उनके पैनल में शामिल अस्पताल समय पर HEM पोर्टल पर आवेदन करें, ताकि सभी पात्र लाभार्थियोंकर्मचारियों, पेंशनभोगियों और आश्रितोंको इस योजना का पूरा लाभ मिल सके। साथ ही, सिविल सर्जनों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी पात्र व्यक्ति इस कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के अंतर्गत उपचार प्राप्त करें और कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे।

केंद्र प्रायोजित 50 शैया प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल व 38 पीसीसी सड़कों का हुआ भव्य उद्घाटन Read More केंद्र प्रायोजित 50 शैया प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल व 38 पीसीसी सड़कों का हुआ भव्य उद्घाटन

झारखंड सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लागडुम में हुआ कार्यक्रम, उपायुक्त एवं विधायक हुए शामिल Read More झारखंड सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लागडुम में हुआ कार्यक्रम, उपायुक्त एवं विधायक हुए शामिल

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel