Haryana: हरियाणा सरकार ने इन कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, CCHFE कैशलेस हेल्थ स्कीम में किया शामिल
सभी जिलों के सिविल सर्जनों को जारी नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा है कि डीजीएचएस पैनल में शामिल 447 अस्पतालों को पहले ही HEM 2.0 पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है। अब निर्देश दिए गए हैं कि डीजी कार्यालय के पैनल में आए बाकी अस्पताल भी अपना आवेदन HEM पोर्टल पर भेजें। आवेदन करते समय उन्हें पैनल प्रकार टैब में ‘‘CCHFE योजना विकल्प’’ चुनना होगा, तभी वे इस स्कीम का हिस्सा बन सकेंगे।
नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अस्पताल को CCHFE योजना के तहत शामिल करने का एकमात्र आधार यह होगा कि वह डीजी कार्यालय के पैनल में हो। इस प्रक्रिया में स्टेट हेल्थ एजेंसी (SHA) का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा और वह किसी भी अस्पताल को अलग से कैशलेस योजना में शामिल नहीं करेगी।
सरकार ने सभी सिविल सर्जनों को यह भी निर्देश दिया है कि उनके पैनल में शामिल अस्पताल समय पर HEM पोर्टल पर आवेदन करें, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों—कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और आश्रितों—को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके। साथ ही, सिविल सर्जनों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी पात्र व्यक्ति इस कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के अंतर्गत उपचार प्राप्त करें और कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे।

Comment List