नशे में धुत युवक ने पिया कीटनाशक दे दी जान, मां की आँखों का ऑपरेशन कराकर लौटा था युवक 

6 घंटे इलाज़ के बाद तोड़ा दम घर में मची चीख पुकार 

नशे में धुत युवक ने पिया कीटनाशक दे दी जान, मां की आँखों का ऑपरेशन कराकर लौटा था युवक 

सीतापुर 
 
सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मालपुर गांव में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां मां की आंख का ऑपरेशन कराकर घर लौटे 36 वर्षीय युवक रामकुमार ने अज्ञात कारणों के चलते शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
 
घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई परिवारजनों के मुताबिक गुरुवार दोपहर मृतक की मां की आंख में ऑपरेशन हुआ था, जिसके चलते पूरा परिवार अस्पताल में था बताया गया कि युवक रामकुमार शाम को मां को घर वापस लेकर छोड़ा और वापस चला गया।
 
उसके बाद रात में शराब के नशे में घर लौटा नशे की हालत में उसने किसी से बात भी नहीं की और सीधे कमरे में चला गया। कुछ ही देर बाद उसने कीटनाशक पदार्थ पी लिया इसकी जानकारी मिलते ही परिजन दौड़े-दौड़े पहुंचे और उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया लेकिन युवक की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और करीब 6 घंटे के इलाज एक बाद आज सुबह उसकी मौत हो गई युवक ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इस बारे में परिजन स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं
 
हालांकि परिजनों का कहना है कि वह नशे की लत से परेशान था और कभी-कभी मानसिक तनाव में भी रहता था पुलिस ने घटना की सूचना पर अस्पताल व गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी जुटाई और परिजनों के बयान दर्ज किए थाना सिधौली पुलिस विजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया रामकुमार की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है मां, जिनका ऑपरेशन अभी हुआ था, बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। घटना से गांव में भी गम का माहौल बना हुआ है!!
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel