Shafali Verma: हरियाणा में क्रिकेटर शेफाली वर्मा का भव्य स्वागत, महिला वर्ल्ड कप 2025 में किया था शानदार प्रदर्शन
फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, शुरू हुआ रोड शो
जैसे ही शेफाली रोहतक के रोहद टोल प्लाजा पहुंचीं, वहां मौजूद हजारों लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें फूल-मालाएं पहनाई गईं और इसी के साथ उनका रोड शो शुरू हो गया।

रोड शो में ADC नरेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, कांग्रेस युवा नेता हेमंत बख्शी, शेफाली के दादा संतलाल, पिता संजीव वर्मा और अन्य परिजन मौजूद रहे।
सनरूफ से झलक दिखाते हुए लोगों का अभिवादन
शेफाली वर्मा अपनी गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन करती नजर आईं। इस दौरान प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। पूरा माहौल देशभक्ति के नारों और तालियों से गूंज उठा।

सर्किट हाउस में होगा सम्मान समारोह
रोड शो के बाद रोहतक सर्किट हाउस में शेफाली का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और अन्य भाजपा नेता उन्हें सम्मानित करेंगे।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पहली बार पहुंचीं रोहतक
बता दें कि शेफाली वर्मा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के बाद पहली बार अपने गृह जिले रोहतक लौटी हैं। उनकी इस ऐतिहासिक वापसी का हरियाणा के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Comment List