गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त महिबुल्लाह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें —

गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता, सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद की उसका बाज़ार थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 01 किलो 149 ग्राम गांजा, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, थाना उसका बाज़ार क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई के दौरान ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र श्रवण कुमार मिश्रा निवासी ग्राम महादेव मिश्रा, थाना कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर तथा महिबुल्लाह पुत्र सैदुल्लाह निवासी गौरा बाज़ार, थाना चिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 172/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त महिबुल्लाह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें —

  मार्ग दुर्घटना में चाचा व भतीजे की  मौत, पिता गंभीर Read More   मार्ग दुर्घटना में चाचा व भतीजे की  मौत, पिता गंभीर

पुलिस टीम ने बताया कि गांजा की खेप किसी खरीदार तक पहुंचाई जानी थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान गांजा और अन्य सामान बरामद हुआ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेकृष्ण उपाध्याय, उपनिरीक्षक मुनीन्द्र कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र गिरी, हेड कांस्टेबल बलराम राणा तथा कांस्टेबल पन्ने लाल शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। थाना उसका बाजार पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशे के व्यापार पर एक बड़ी रोक के रूप में देखा जा रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel