गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त महिबुल्लाह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें —
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता, सिद्धार्थनगर
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, थाना उसका बाज़ार क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई के दौरान ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र श्रवण कुमार मिश्रा निवासी ग्राम महादेव मिश्रा, थाना कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर तथा महिबुल्लाह पुत्र सैदुल्लाह निवासी गौरा बाज़ार, थाना चिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 172/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त महिबुल्लाह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें —
-
मु0अ0सं0 55/2019, धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर
-
मु0अ0सं0 1643/2016, धारा 379, 411 भा.दं.सं., थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
शामिल हैं।
पुलिस टीम ने बताया कि गांजा की खेप किसी खरीदार तक पहुंचाई जानी थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान गांजा और अन्य सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेकृष्ण उपाध्याय, उपनिरीक्षक मुनीन्द्र कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र गिरी, हेड कांस्टेबल बलराम राणा तथा कांस्टेबल पन्ने लाल शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। थाना उसका बाजार पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशे के व्यापार पर एक बड़ी रोक के रूप में देखा जा रहा है।

Comment List