ओबरा से बड़ी खबर - बाबा भूतेश्वर दरबार समिति में पदों को लेकर विवाद तेज

तथाकथित लोगों के ऊपर महारुद्र सेवा समिति को बदनाम करने की साजिश- रामआश्रय बिंद प्रबंधक

ओबरा से बड़ी खबर - बाबा भूतेश्वर दरबार समिति में पदों को लेकर विवाद तेज

राजेश तिवारी (  क्राईम ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

ओबरा नगर के सेक्टर-3 पहाड़ी स्थित बाबा भूतेश्वर दरबार महारूद्र सेवा समिति में इस वर्ष छठ महापर्व की तैयारियाँ जोरों पर हैं, लेकिन इसी बीच समिति के पदों को लेकर विवाद भी गहराने लगा है।

IMG-20251010-WA0049

झोला छाप डॉक्टरों की भरमार कही विभागीय पनाह तो नही ? Read More झोला छाप डॉक्टरों की भरमार कही विभागीय पनाह तो नही ?

महारूद्र सेवा समिति के प्रबंधक रामआश्रय बिंद ने मीडिया से बातचीत* में बताया कि कुछ लोग खुद को समिति के अध्यक्ष और प्रबंधक बताकर भ्रामक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास तिवारी और निखिल तिवारी समिति के पूर्व पदाधिकारी हैं लेकिन अब समिति के अधिकृत पदाधिकारी वे नहीं हैं। इसके बावजूद ये दोनों अपने को अध्यक्ष और प्रबंधक बताकर संगठन की मर्यादा और व्यवस्था को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु पात्रता सत्यापन के संबंध में अपील एवं निर्देश Read More मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु पात्रता सत्यापन के संबंध में अपील एवं निर्देश

रामआश्रय बिंद ने यह भी कहा कि समिति के संस्थापक ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री शिवदास जी महाराज फक्कड़ बाबा सरकार की आशीर्वाद से हर गतिविधि पारदर्शी तरीके से की जा रही है, और समिति के वर्तमान पदाधिकारी ही छठ महोत्सव की तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं।

बसुआपार में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की हुई कटान Read More बसुआपार में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की हुई कटान

उन्होंने स्पष्ट किया कि महारूद्र सेवा समिति का उद्देश्य सिर्फ आस्था, सेवा और स्वच्छता है, राजनीति या पद की होड़ नहीं। उन्होंने अपील की कि जनता और श्रद्धालु किसी भी अफवाह या गलत सूचना से भ्रमित न हों और समिति के आधिकारिक निर्देशों का ही पालन करें।

इस विवाद को लेकर स्थानीय श्रद्धालु भी हैरान हैं। कई लोगों का कहना है कि इतने पवित्र पर्व की तैयारियों के बीच चल रही इस पद संघर्ष की खबर अनावश्यक है और इससे समिति की साख को ठेस पहुंच सकती है।

 प्रबंधक रामआश्रय बिंद ने दोहराया कि हम सबका लक्ष्य एक ही है- रेणुका छठ घाट पर भव्य, स्वच्छ और अनुशासित आयोजन कराना। जो लोग व्यक्तिगत प्रचार कर रहे हैं, वे संगठन की गरिमा को नुकसान पहुँचा रहे हैं और इस पर समिति उचित कार्रवाई करेगी।

ओबरा में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आगामी छठ महापर्व से पहले समिति में चल रहा यह विवाद सुलझेगा या और गहराएगा।दिनांक 10 2025 को बाबा भूतेश्वर दरबार के प्रांगण में बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित यह बैठक थाना प्रभारी ओबरा के साथ बैठक होनी थी उनके ना आने से यह बैठक स्थगित की गई

जिसमें उपस्थित सदस्य हरिओम विश्वकर्मा ,रणजीत तिवारी ,सुनील कुमार ,सर्वेश दुबे, वीरेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह ,राजू जायसवाल , छवि कुमार साहनी ,विकास कुमार, अनुज जायसवाल, कामेश्वर विश्वकर्मा, अमित सोनी ,कैलाश बिहारी, अजीत सिंह ,कृपा शंकर पांडे, अनुज सिंह, पुष्पा देवी ,हेमलता ,रीता देवी, सुमन झा ,रीता ,अनिल सिंह, कन्हैयालाल, अमित सिंह ,जगदीश प्रसाद केसरी, सुशील कुमार गुप्ता ,अभय कुमार उपस्थित रहे । 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel