नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार दरोगा ने मारी पैर में गोली, पुलिस को देखकर की थी फायरिंग 

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार दरोगा ने मारी पैर में गोली, पुलिस को देखकर की थी फायरिंग 

सीतापुर
 
जनपद सीतापुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत अब महिला पुलिसकर्मी भी अपराधियों के खिलाफ दुर्गा का रूप धारण कर सामने आ रही हैं सीतापुर पुलिस की महिला दरोगा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। बीती 18 सितंबर को आरोपी राशिद खान ने मकान मालिक की मानसिक बीमार नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया था घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नेशनल हाईवे के पास कहीं दिखाई दे सकता है इस पर शहर कोतवाली पुलिस और सदर बाजार चौकी प्रभारी महिला दरोगा स्वाति चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया इसी दौरान पुलिस और आरोपी राशिद खान का आमना-सामना हो गया। 
 
आरोप है कि पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें आरोपी राशिद खान के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे दबोच लिया। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि आरोपी राशिद, अकबर अली का दामाद है और उसने मकान मालिक की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी मिशन शक्ति के तहत महिला दरोगा ने यह सफल मुठभेड़ कर यह साबित कर दिया कि अब अपराधियों के लिए हर चौराहे पर पुलिस दुर्गा का स्वरूप धारण कर खड़ी मिलेगी पुलिस का कहना है कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है घटना से जुड़ी जानकारी ली जा रही है वहीं इलाके में हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा की है!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel