कचनरवा में पांडु नदी पर बन रहा पुलिया बना परेशानी का सबब, लोगों को हो रही है भारी परेशानी

दर्जनों गाँवों के लोगों को आना जाना हुआ बंद, लोग गिरकर हो रहे हैं चोटहिल

कचनरवा  में  पांडु नदी पर बन रहा पुलिया बना  परेशानी का सबब, लोगों को हो रही है भारी परेशानी

कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा केवाल पांडु नदी पुलिया का मामला, लोगों ने किया कार्रवाई की मांग

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा अंतर्गत पांडु नदी पर बना पुलिया लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ। जहाँ जिले में इन दिनों झमाझम बारिश से जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ कचनरवा केवाल मार्ग पर बन रहा पुलिया लोगों के लिए इन दिनों भारी मुसीबत बना हुआ है।

IMG_20250727_135532

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

बतातें चलें कि कोन विकास खण्ड कचनर वा अंतर्गत पीडब्लूडी के द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जहाँ निर्माणदायी संस्था के संबंधित ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण तो करा दिया गया किन्तु पुलिया के दोनों तरफ रोड पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया जो वर्तमान में अभी दलदल में तब्दील हो गया जिससे पीपरखाड़ , केवाल, गीधिया, भालुकूदर , केरवा,आदि जगहों के लोगों के लिए सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। जहाँ आय दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं और क्षेत्र के दर्जनों गाँव के लोगों प्रभावित हैं।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

IMG-20250727-WA0297

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

जिसके क्रम में स्थानीय भाजपा नेता राकेश तिवारी ने निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार के उपर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया जिससे लोगों को सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है उन्होंने संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल आवागमन बहाल कराने व संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया है।

जिसके क्रम में संबंधित जे. ई को कॉल किया गया किन्तु कॉल रीसिव नहीं हुआ। इस बावत संबंधित ठेकेदार ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण कार्य नहीं पूरा हो सका है जैसे ही मौसम साफ होगा तत्काल उसे कार्य पूरा करा दिया जायेगा। ग्रामीण उमाशंकर जायसवाल, विषु, मनोज आदि ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल आवागमन बहाल कराने की मांग किया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel