कचनरवा में पांडु नदी पर बन रहा पुलिया बना परेशानी का सबब, लोगों को हो रही है भारी परेशानी

दर्जनों गाँवों के लोगों को आना जाना हुआ बंद, लोग गिरकर हो रहे हैं चोटहिल

कचनरवा  में  पांडु नदी पर बन रहा पुलिया बना  परेशानी का सबब, लोगों को हो रही है भारी परेशानी

कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा केवाल पांडु नदी पुलिया का मामला, लोगों ने किया कार्रवाई की मांग

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा अंतर्गत पांडु नदी पर बना पुलिया लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ। जहाँ जिले में इन दिनों झमाझम बारिश से जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ कचनरवा केवाल मार्ग पर बन रहा पुलिया लोगों के लिए इन दिनों भारी मुसीबत बना हुआ है।

IMG_20250727_135532

क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप Read More क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप

बतातें चलें कि कोन विकास खण्ड कचनर वा अंतर्गत पीडब्लूडी के द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जहाँ निर्माणदायी संस्था के संबंधित ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण तो करा दिया गया किन्तु पुलिया के दोनों तरफ रोड पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया जो वर्तमान में अभी दलदल में तब्दील हो गया जिससे पीपरखाड़ , केवाल, गीधिया, भालुकूदर , केरवा,आदि जगहों के लोगों के लिए सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। जहाँ आय दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं और क्षेत्र के दर्जनों गाँव के लोगों प्रभावित हैं।

एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण।  Read More एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण। 

IMG-20250727-WA0297

सात दिसंबर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस  Read More सात दिसंबर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस 

जिसके क्रम में स्थानीय भाजपा नेता राकेश तिवारी ने निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार के उपर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया जिससे लोगों को सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है उन्होंने संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल आवागमन बहाल कराने व संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया है।

जिसके क्रम में संबंधित जे. ई को कॉल किया गया किन्तु कॉल रीसिव नहीं हुआ। इस बावत संबंधित ठेकेदार ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण कार्य नहीं पूरा हो सका है जैसे ही मौसम साफ होगा तत्काल उसे कार्य पूरा करा दिया जायेगा। ग्रामीण उमाशंकर जायसवाल, विषु, मनोज आदि ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल आवागमन बहाल कराने की मांग किया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel