ओबरा में गुम हुई दो बच्चियां सकुशल परिजनों को मिलीं, पुलिस और स्थानीय लोगों की सराहनीय पहल

पुलिस और स्थानीय लोगों की पहल से बच्चियां सकुशल बरामद, परिजनों में खुशी की लहर

ओबरा में गुम हुई दो बच्चियां सकुशल परिजनों को मिलीं, पुलिस और स्थानीय लोगों की सराहनीय पहल

ओबरा पुलिस की लोगों ने किया जमकर प्रशंसा

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

बुधवार को ओबरा में दो मासूम बच्चियों के गुम होने का मामला सामने आया। जिसे स्थानीय नागरिकों और ओबरा पुलिस की तत्परता से सकुशल सुलझा लिया गया। इन बच्चियों को उनके पिता सुधीर मेहता को सौंप दिया गया। जिससे मौके पर मौजूद लोगों के बीच पुलिस और सामुदायिक सहयोग का एक बेहतरीन संदेश गया।IMG_20250702_211746

यह घटना तब सामने आई जब दो छोटी बच्चियां ओबरा-चोपन रोड पर सुभाष पेट्रोल पंप के पास अकेले रोती हुई मिलीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और तुरंत उनसे पूछताछ की। बच्चियों की रोती हुई हालत देखकर उन्होंने बिना किसी देरी के ओबरा पुलिस को फोन कर सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

वी पैक्स सचिव को मारने पीटने के मामले में केस दर्ज Read More वी पैक्स सचिव को मारने पीटने के मामले में केस दर्ज

IMG_20250702_211656

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

मौके पर पहुंचने वाले पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल रविंद्र यादव थे। पुलिस ने बच्चियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर गहनता से पड़ताल शुरू की। बच्चियों से नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम खुशबू और रिमझिम बताया जिनकी उम्र 4 साल और 6 साल थी। जांच पड़ताल के बाद यह पुष्टि हुई कि ये बच्चियां सुधीर मेहता की हैं।जब पुलिस ने सुधीर मेहता से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह अपनी सबसे छोटी बच्ची को लेकर कुछ सामान खरीदने निकले थे।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

ओबरा में गुम हुई दो बच्चियां सकुशल परिजनों को मिलीं, पुलिस और स्थानीय लोगों की सराहनीय पहलIMG_20250702_211636

इसी दौरान उनके पीछे-पीछे खुशबू और रिमझिम भी घर से निकल आईं और ना तो पिता को और ना ही घर के अन्य सदस्यों को इस बात का जरा भी अंदाजा था कि उनकी दोनों बच्चियां कब घर से निकलीं और कहां चली गईं। ओबरा-चोपन रोड पर अधिक भीड़ देखकर दोनों बच्चियां घबरा गईं और रास्ता भटक गईं। पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से दोनों बच्चियों को सुरक्षित उनके पिता को सौंप दिया गया।

इस घटना ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि संकट के समय पुलिस और समुदाय मिलकर कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और उनके सहयोग की जमकर सराहना की जिसके कारण बच्चियां जल्द से जल्द अपने परिवार के पास लौट सकीं।बच्चों को वापस पाकर सुधीर मेहता ने सभी का धन्यवाद किया और पुलिस प्रशासन का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।

यह घटना ओबरा में पुलिस और नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होता है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel