Fasal Bima Yojana: हरियाणा में रबी फसलों का बीमा शुरू, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे आवेदन

Fasal Bima Yojana: हरियाणा में रबी फसलों का बीमा शुरू, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे आवेदन

Fasal Bima Yojana: हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत रबी सीजन की फसलों का बीमा शुरू कर दिया गया है। राज्य के किसान गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी जैसी प्रमुख रबी फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं। यह योजना प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को बीमित राशि का केवल 1.5 प्रतिशत प्रीमियम ही देना होगा, जबकि शेष प्रीमियम का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इससे किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा और जोखिम से सुरक्षा मिलेगी।

बीमा कराने के बाद बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि, जलभराव जैसी आपदाओं से खड़ी फसल को नुकसान होने की स्थिति में क्लेम खेत स्तर पर देय होगा। वहीं, यदि किसी गांव में किसी फसल की औसत पैदावार पूर्व निर्धारित पैदावार से कम रहती है, तो उस गांव के सभी बीमित किसानों को क्लेम का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फसल कटाई के बाद 14 दिनों के भीतर यदि खेत में सुखाने के लिए रखी फसल को नुकसान होता है, तो भी क्लेम खेत स्तर पर दिया जाएगा।

फसल बीमा कराने के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड/जमाबंदी, बुआई प्रमाण पत्र और ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ के दस्तावेजों के साथ संबंधित बैंक या सीएससी (जन सेवा केंद्र) पर संपर्क करना होगा।

New Flyover: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया फ्लाईओवर, 23 करोड़ रुपये होंगे खर्च  Read More New Flyover: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया फ्लाईओवर, 23 करोड़ रुपये होंगे खर्च

यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। जो ऋणी किसान फसल बीमा नहीं कराना चाहते हैं, उन्हें कट-ऑफ डेट से सात दिन पहले यानी 24 दिसंबर तक अपने ऋणदाता बैंक में लिखित घोषणा पत्र देना अनिवार्य होगा। वहीं, फसल परिवर्तन कराने वाले किसान 29 दिसंबर तक अपने बैंक में आवश्यक बदलाव दर्ज करवा सकते हैं।

Haryana: हरियाणा में इन बच्चों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी 1850 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन बच्चों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी 1850 रुपये

नाममात्र प्रीमियम पर मिलेगा बीमा कवर

Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, इस दिन से बदलेगा मौसम  Read More Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, इस दिन से बदलेगा मौसम

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत विभिन्न रबी फसलों के लिए प्रति एकड़ बीमित राशि और किसान द्वारा देय प्रीमियम इस प्रकार है—

  • गेहूं: कुल बीमित राशि 32,523.80 रुपये, किसान अंश 487.86 रुपये

  • चना: कुल बीमित राशि 15,986.31 रुपये, किसान अंश 239.79 रुपये

  • जौ: कुल बीमित राशि 20,727.21 रुपये, किसान अंश 310.91 रुपये

  • सरसों: कुल बीमित राशि 21,829.57 रुपये, किसान अंश 327.44 रुपये

  • सूरजमुखी: कुल बीमित राशि 22,050.13 रुपये, किसान अंश 330.75 रुपये

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel