मंडलीय अधिवेशन एवं शिक्षक संगोष्ठी : छात्र-केंद्रित शिक्षा की दिशा में सार्थक पहल

मंडलीय अधिवेशन एवं शिक्षक संगोष्ठी : छात्र-केंद्रित शिक्षा की दिशा में सार्थक पहल

सीतापुर।
 
आरएमपी पीजी कॉलेज, सीतापुर में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा 28 व 29 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय मंडलीय अधिवेशन एवं शिक्षक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। शिक्षकों की उपस्थिति और उनके उत्साह ने कार्यक्रम को सार्थकता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। संगोष्ठी का उद्घाटन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुंदर दास शास्त्री द्वारा किया गया।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राकेश राठौर, सांसद उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षा के भविष्य, शिक्षकीय चुनौतियों एवं नवाचारों पर अपने विचार प्रभावपूर्ण ढंग से रखे। संगोष्ठी का केंद्रीय विषय “नई शिक्षा में छात्र-केंद्रित शिक्षा” रहा। वक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में यह स्पष्ट किया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में कौशल, रचनात्मकता एवं समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ाना है।
 
कक्षाओं में संवादात्मक शिक्षण, प्रोजेक्ट-आधारित कार्य और सतत मूल्यांकन पद्धति को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। शिक्षण प्रक्रिया तभी प्रभावी हो सकती है, जब विद्यार्थी स्वयं सीखने की प्रक्रिया का सक्रिय भाग बनें। विभिन्न विशेषज्ञों ने बदलते शैक्षिक परिवेश में शिक्षकों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की— तकनीकी उन्नयन की आवश्यकता, संसाधनों का अभाव, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की कमी तथा सामाजिक-आर्थिक विविधता से उत्पन्न शैक्षिक असमानताएँ प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
 
इसके समाधान हेतु वक्ताओं ने नियमित प्रशिक्षण, विद्यालयों में तकनीकी अवसंरचना का विस्तार, सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा तथा संगठनात्मक मजबूती जैसे सुझाव प्रस्तुत किए। संगोष्ठी में संगठन की भूमिका पर भी विशेष विचार व्यक्त किए गए। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की एकता ही उनके अधिकारों और दायित्वों की रक्षा का आधार है।
 
प्रमुख पदाधिकारियों ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश तथा मंडल के अनेक सम्मानित पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग कर इसे गरिमा प्रदान की। प्रमुख उपस्थितियों में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री जयपाल शास्त्री, प्रदेश संयोजक श्री राजवीर, मंडल संयुक्त मंत्री सुरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष हरदोई श्री राजदेव, सूर्यकुमार भारत, शिवनाथ चौधरी, अवनीश कुमार, नेत्रपाल आदि शामिल रहे।इस दो दिवसीय अधिवेशन का सफल संचालन संगठन की सीतापुर टीम ने किया, जिसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश जी ने किया। सुव्यवस्थित प्रबंधन, चिंतनपूर्ण संवाद और शिक्षक समुदाय के उत्साह ने अधिवेशन को ऐतिहासिक रूप प्रदान किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel