आगज़नी की मार से टूटे राजेश गौतम का हौसला बने विवेक मौर्य

आग से ख़ाक हुए पीड़ित दलित परिवार को नारायण फ़ाउंडेशन ने भवन निर्माण सामाग्री, आर्थिक मदद, कपड़े और बच्चों की शिक्षा सामग्री कराई उपलब्ध

आगज़नी की मार से टूटे राजेश गौतम का हौसला बने विवेक मौर्य

अंबेडकरनगर

उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था ने फिर एक बार ज़रूरतमंद का हाथ थामा। संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य के निर्देश पर नारायण फ़ाउंडेशन की टीम ने अकबरपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कोटवा महमदपुर के दलित परिवार के साथ खड़े होकर उनके टूटे हौसलों को जोड़ने व उदास चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है।

बीते दिन ग्राम पंचायत कोटवा महमदपुर निवासी राजेश गौतम का छप्परनुमा मकान खाना बनाते वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी से जल गया। जिसमें घर का सारा सामान और परिवार का अरमान जलकर ख़ाक हो गया। रात आठ बजे राधिका पत्नी राजेश कुमार चूल्हे पर खाना बना रहीं थीं, अचानक चूल्हे की आग से निकली तेज लपक से झोपड़ी में आग लग गयी और घर में रखी दो साइकिल जिनसे इनकी बच्चियां स्कूल आती जाती थीं और इन बच्चों की किताब कापी घर में रखा सारा राशन कपड़ा सब जलकर राख हो गया। इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी और घर में सन्नाटा पसर गया।

IMG-20250629-WA1259

Gold Silver Price: सोने के भाव में तेजी, चांदी के रेट में गिरावट, चेक करें ताजा रेट्स  Read More Gold Silver Price: सोने के भाव में तेजी, चांदी के रेट में गिरावट, चेक करें ताजा रेट्स

हालांकि जान का नुक़सान तो नहीं हुआ पर परिवार के पास अपना खुद का कुछ नहीं बचा। बताया जाता है कि उक्त घटना की सूचना गांव के प्रधान द्वारा नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य को दी गयी। घटना की सूचना मिलने पर विवेक मौर्य ने अपनी संस्था की टीम को मौके पर भेजकर छप्पर निर्माण हेतु सीमेंट की नालीदार चद्दर व लोहे की पाइप, वस्त्र और बच्चों की शिक्षा सामाग्री एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। संस्था के संरक्षक द्वारा की गई इस सहायता से परिवार गदगद हो उठा। पीड़ित परिवार की त्वरित सहायता हेतु खड़े होने के कारण क्षेत्र में विवेक मौर्य की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, देखें आज के ताजा रेट्स  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, देखें आज के ताजा रेट्स

IMG-20250629-WA1262

Volkswagen की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, जल्दी खरीदकर ले आएं घर  Read More Volkswagen की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, जल्दी खरीदकर ले आएं घर

अभी हाल ही में विवेक मौर्य ने बेवाना मण्डल के कुढ़ा मोहम्मद गढ़ ग्राम सभा के निषाद बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना पर जिसमें गांव के चार परिवारों का छप्पर नुमा मकान पूरी तरह से जलकर राख होने की घटना पर पीड़ित परिवार के घरों पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना दी, साथ ही आर्थिक मदद, परिवार में सबके लिए कपड़े, राशन के साथ साथ गृहउपयोगी वस्तुएँ देने का कार्य किया था। 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोटवा महमदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान ने कहा हमारे गाँव में विगत दिन खाना बनाने के दौरान भीषण आगज़नी की घटना हुई। जिसमें दलित परिवार का घर व रखा हुआ सामान पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गया था, मैंने नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य से बात कर पीड़ित परिवार की मदद करने जी गुज़ारिश की जिसके बाद नारायण फ़ाउंडेशन की टीम पूरी तैयारी के साथ पीड़ित परिवार की मदद के लिए पहुंची और पीड़ित परिवार को आवश्यक वस्तुएं एवं आर्थिक सहायता देने का सराहनीय कार्य किया। पीड़ित परिवार का सहयोग करने के लिए संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य का लोगों ने आभार प्रकट किया।

प्राथमिक स्तर पर किसी भी छात्र को पठन सामग्री की कमी ना हो, उसकी शिक्षा में बाधा ना हो, अति ग़रीब बेटियों की शादियों में कोई अड़चन ना आए, क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े नारायण फ़ाउंडेशन इसके लिए कृतसंकल्पित है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel