Volkswagen की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, जल्दी खरीदकर ले आएं घर

Volkswagen की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, जल्दी खरीदकर ले आएं घर

Volkswagen Discount: फॉक्सवैगन (Volkswagen) इस दिसंबर में अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV टाइगुन (Taigun) पर जोरदार ऑफर्स दे रही है। MY2024 और MY2025 दोनों मॉडल ईयर पर भारी डिस्काउंट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। अगर आप स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और सेफ SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह समय बेहद उपयुक्त है।

टाइगुन 1.0 TSI वैरिएंट पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंफर्टलाइन (Comfortline) 1.0 MT (MY2024 और MY2025) की नई कीमतें 10.58 लाख रुपये हैं। हाईलाइन (Highline) 1.0 MT (MY2024) की स्पेशल कीमतें 11.93 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि हाईलाइन 1.0 AT (MY2024) की कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू होती है। बाकी MY2024 1.0 TSI वैरिएंट्स पर भी 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है, जिसमें टॉपलाइन MT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा है।

MY2025 वैरिएंट्स पर भी आकर्षक ऑफर हैं। हाईलाइन प्लस और अपडेटेड टॉपलाइन (सबवूफर के साथ) पर 2 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टाइगुन 1.5 TSI GT Plus पर कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन एक्सचेंज/स्क्रैपेज और लॉयल्टी बोनस के जरिए कुल 70,000 रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है। GT Plus MT (MY2025) की कीमत 15.49 लाख रुपये तक पहुंचती है, जिस पर 1.5 लाख रुपये का सीधा फायदा मिल रहा है। वहीं, GT Plus MT (MY2024) पर 1.44 लाख रुपये का लाभ मिलेगा।

GT Plus DSG वैरिएंट्स पर भी आकर्षक ऑफर्स हैं। MY2025 पर 1.51 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है, जबकि MY2024 पर 1.45 लाख रुपये तक का फायदा उपलब्ध है।

New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर 2.5 घंटे में होगा पूरा, ये एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार  Read More New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर 2.5 घंटे में होगा पूरा, ये एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel