Volkswagen की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, जल्दी खरीदकर ले आएं घर
Volkswagen Discount: फॉक्सवैगन (Volkswagen) इस दिसंबर में अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV टाइगुन (Taigun) पर जोरदार ऑफर्स दे रही है। MY2024 और MY2025 दोनों मॉडल ईयर पर भारी डिस्काउंट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। अगर आप स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और सेफ SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह समय बेहद उपयुक्त है।
MY2025 वैरिएंट्स पर भी आकर्षक ऑफर हैं। हाईलाइन प्लस और अपडेटेड टॉपलाइन (सबवूफर के साथ) पर 2 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टाइगुन 1.5 TSI GT Plus पर कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन एक्सचेंज/स्क्रैपेज और लॉयल्टी बोनस के जरिए कुल 70,000 रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है। GT Plus MT (MY2025) की कीमत 15.49 लाख रुपये तक पहुंचती है, जिस पर 1.5 लाख रुपये का सीधा फायदा मिल रहा है। वहीं, GT Plus MT (MY2024) पर 1.44 लाख रुपये का लाभ मिलेगा।
GT Plus DSG वैरिएंट्स पर भी आकर्षक ऑफर्स हैं। MY2025 पर 1.51 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है, जबकि MY2024 पर 1.45 लाख रुपये तक का फायदा उपलब्ध है।

Comment List