मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा पेट्रोल पम्प के पास हुआ हादसा

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

मृतक फाइल फोटो

स्वतंत्र प्रभात 
 
सिद्धार्थनगर। जिले के बेंवा भड़रिया मार्ग के भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा पेट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात डीसीएम को ओवरटेक करते समय दो बाइक में आमने- सामने की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार डीसीएम की चपेट में आकर घायल हो गये ,जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
 
मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल कैय्यूम (27) पुत्र मोहम्मद मुनीर निवासी कंचनपुर थाना भावानीगंज निवासी बताया जाता है।जो  बयारा से अपने घर जा रहे थे तभी उक्त स्थान पर डीसीएम को ओवरटेक करते समय सामने से बाइक से आ रहे वसीम पुत्र मोहब्बत अली उम्र 18 वर्ष व सोनू चौहान पुत्र राम लखन उम्र 18 वर्ष निवासी गौहनिया  राज थाना डुमरियागंज से टक्कर हो गई,बेंवा भड़रिया मार्ग के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर कम जगह होने की वजह से दोनों बाईक सवार डीसीएम में टकराकर बुरी तरह घायल हो गये।
 
घटना देख मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, घटना की जानकारी लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंवा ले जाया गया जहां डाक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देख बस्ती रिफर कर दिया जहां इलाज के दौरान वसीम पुत्र मोहब्बत अली की मौत हो गई।घटना से आहत मृतक वसीम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
 
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस  मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel