ओबरा पुलिस की सराहनीय पहल गुम हुआ पर्स लौटाने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ओबरा पुलिस का सराहनीय कदम, लोगों ने किया सराहना

ओबरा पुलिस की सराहनीय पहल गुम हुआ पर्स लौटाने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ओबरा पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- 

ओबरा पुलिस ने अपनी जनसेवा की भावना का परिचय देते हुए एक बार फिर नेक कार्य किया है। रविवार को ओबरा क्षेत्र में एक लावारिस पर्स मिला, जिसमें दो एटीएम कार्ड और एक आधार कार्ड मौजूद था। पुलिस ने बिना समय गंवाए, पर्स के मालिक तक पहुंचने के लिए तत्परता से कार्रवाई की।

IMG-20250616-WA0025

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड पर अनुज कुमार जायसवाल, पुत्र कुंज बिहारी जायसवाल, सेक्टर 9, प्रथम 156, ओबरा कॉलोनी का पता अंकित है। इस आधार कार्ड में जन्मतिथि 12 मार्च 2006 और आधार कार्ड नंबर 7544407180515 भी दर्ज है। ओबरा पुलिस प्रशासन ने तत्काल क्षेत्रीय पत्रकारों को इस संबंध में सूचित किया और साथ ही एक संपर्क नंबर 8081502331 भी जारी किया है।ओबरा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जिस किसी का भी यह पर्स है, वह इस नंबर पर संपर्क कर अपना पर्स वापस प्राप्त कर सकता है।

ओबरा पुलिस थाना प्रशासन का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। यह दर्शाता है कि स्थानीय पुलिस नागरिकों की सहायता और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है। यह घटना ओबरा पुलिस की ईमानदारी और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से उजागर करती है, जिससे जनता का पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत होगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel