ओबरा में अपना दल( एस) की बैठक संपन्न, सिलथम पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं सहित युवाओं में भरा जोश, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर

हर नौजवान की जिम्मेदारी है कि अपनी नेता अनुप्रिया पटेल को उत्तर प्रदेश की सबसे मजबूत नेता बनाएं - आनन्द पटेल दयालु

ओबरा में अपना दल( एस) की बैठक संपन्न, सिलथम पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं  सहित युवाओं में भरा जोश, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर

सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा /सोनभद्र-

ओबरा के चोपन रोड स्थित कार्यालय पर अपना दल एस की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने किया। बैबैठकोंठक में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि हम सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सोनभद्र के सिलथम पटना में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे और यह साबित करेंगे कि अपना दल एस की ताकत युवा कार्यकर्ताओं में है।

IMG-20250608-WA0015

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

जिसके क्रम में आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आर पी जाटव के नेतृत्व में हो रहा यह पहला बड़ा कार्यक्रम है जिसे सफल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज हर नौजवान की जिम्मेदारी है कि वह अपनी नेता अनुप्रिया पटेल को उत्तर प्रदेश की सबसे मजबूत नेता बनाएं क्योंकि जब हमारी नेता मजबूत होंगी तभी हमारा संगठन मजबूत होगा। 

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

IMG-20250608-WA0013

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में एक गांव में डर के माहौल के चलते लोगों ने अपने मकान पर बेचने की सूचना लिख दी थी लेकिन जैसे ही आशीष भैया वहां पहुंचे उन्होंने तत्काल प्रशासन को निर्देश देकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया और डर का माहौल समाप्त कराया यह हमारे नेतृत्व की ताकत है और इसे और मजबूती देना हम सबका कर्तव्य है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता टीम भावना के साथ जुटें और हर स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाएं। 

बैठक में मुख्य रूप से महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच राष्ट्रीय योग गुरु झलल्ल शर्मा शिबू शेख जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल जिला सचिव संतोष कनौजिया जिला सचिव सोनी खान जिला कार्यकारिणी सदस्य पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार गौड़ जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच पूर्व शरीफ खान , चंद्रशेखर माली जिला अध्यक्ष माली समाज,सेक्टर अध्यक्ष रजनीश पांडे आरिफ खान सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel