विश्व पर्यावरण दिवस पर अभाविप ओबरा इकाई ने किया वृक्षारोपण और सकोरा अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमांशु तिवारी ने पर्यायवरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर अभाविप ओबरा इकाई ने किया वृक्षारोपण और सकोरा अभियान

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया।

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस, 5 जून के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (SFD) के माध्यम से वृक्षारोपण किया गया और भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था हेतु सकोरा अभियान चलाया गया।

IMG_20250606_113540

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को पुण्यतिथि पर किया याद Read More समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को पुण्यतिथि पर किया याद

अभाविप कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर और ओबरा तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया, जिससे पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही, भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए सकोरा अभियान के तहत मिट्टी के बरतनों (मटकी) में जल भरकर उन्हें वृक्षों पर लटकाया गया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण और विशेष रूप से पक्षियों के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे भी इन बेजुबान जीवों के लिए कुछ कर सकें।

अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख। Read More अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख।

इस अवसर पर अभाविप महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष हिमांशु तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, पक्षी पर्यावरण के सबसे बड़े साथी हैं। उनका संरक्षण बहुत जरूरी है, जिसके लिए सभी को जागरूक होना चाहिए। अपने पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को वृक्ष लगाने चाहिए और प्राकृतिक दोहन को रोकना चाहिए। तिवारी ने आगे कहा कि यदि हम आज पर्यावरण का संरक्षण नहीं करेंगे, तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।

गौरा विधायक के नेतृत्व मे बाबा साहब डॉक्टर बी आर अम्बेडकर का मनाया गया पुण्यतिथि Read More गौरा विधायक के नेतृत्व मे बाबा साहब डॉक्टर बी आर अम्बेडकर का मनाया गया पुण्यतिथि

उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एडवोकेट बृजेश पांडे, महाविद्यालय इकाई संयोजक शशांक पांडेय, सहमंत्री जतिन पांडेय, सहमंत्री आदर्श केसरी , मुकुल पांडे, आशीष सिंह और अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया और समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया। इस प्रकार, अभाविप ओबरा इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सार्थक पहल करते हुए पर्यावरण और जीव-जंतुओं के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel