गौरा विधायक के नेतृत्व मे बाबा साहब डॉक्टर बी आर अम्बेडकर का मनाया गया पुण्यतिथि
On
मनकापुर गोण्डा - विधानसभा क्षेत्र गौरा के अंतर्गत रमाबाई अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज, साबरपुर तथा राम सुरेमन जे0आर0 बालिका इंटर कॉलेज असनाहरा -छपिया में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 69 पुण्यतिथि कार्यक्रम श्रद्धा और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। उन्होंने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल भारत के संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि समानता, न्याय, शिक्षा और मानवाधिकारों के अमर पुरोधा थे, जिनके विचार आज भी राष्ट्र के मार्गदर्शक हैं।
अपने संबोधन में विधायक जी ने बाबा साहब की कृतियों, उनके समाज सुधारक संघर्षों तथा राष्ट्र निर्माण में दिए अनुपम योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने जिस भारत की कल्पना की थी, उसे साकार करने हेतु सरकार द्वारा सामाजिक न्याय, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और समग्र विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों—सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्थाओं, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, विद्युत सेवाओं के सुदृढ़ीकरण तथा जनसुविधाओं के विस्तार—का भी उल्लेख किया। विधायक जी ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में समरसता, समानता और शिक्षा के प्रसार का संकल्प दोहराया।इस अवसर कार्यक्रम आयोजक रमाबाई अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज, साबरपुर प्रबंधक बीरेंद्र प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख छपिया अनिल कुमार पासवान , प्रधान श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, विक्रम वर्मा, प्रबंधक, जगदीश पटेल, सियाराम सरोज, एवं भारी संख्या आम जनमानस मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
05 Dec 2025
05 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 21:23:10
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी अपने चरम पर है। बर्फीली हवाओं के कारण दिन...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List