उर्जा राजधानी ओबरा में बदहाल सड़क, विस्तारित क्षेत्र में जलभराव,भयंकर प्रदूषण, विधुत कटौती से जनता परेशान।
उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल ने हाउस टैक्स विरोध में उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, किया कार्रवाई की मांग
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश की ऊर्जा राजधानी के रूप में विख्यात जनपद सोनभद्र का ओबरा क्षेत्र, जो प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी नगर पंचायत का दर्जा रखता है और तहसील मुख्यालय भी है, इन दिनों गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। बदहाल सड़कें, जलभराव, भयंकर प्रदूषण और बिजली कटौती ने यहां की जनता का जीना मुहाल कर दिया है।
इसी बीच, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पंचायत द्वारा मनमाने हाउस टैक्स वसूली के विरोध में ज्ञापन सौंपा है।ओबरा की सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। बग्घानाला से शारदा मंदिर तक का मार्ग पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों और मोटरसाइकिल सवारों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। चोपन जाने वाली बाजार की सड़क भी अस्त-व्यस्त और खराब है। इन सड़कों पर बिखरे पत्थर, गिट्टी और भस्सी (बारीक धूल) दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पत्थर से बचो तो गिट्टी से जूझो, और गिट्टी से बचो तो भस्सी पर चले जाओ।
सड़क पर उड़ने वाली धूल और प्रदूषण की स्थिति इतनी विकराल है कि आने-जाने वाले लोगों के शरीर पर सफेद पाउडर की परत जम जाती है, जिससे वे 'भूत' जैसे दिखने लगते हैं। वाहन जब सड़कों के किनारे बिखरी भस्सी से होकर गुजरते हैं, तो इतनी धूल उड़ती है कि पीछे चल रहे मोटरसाइकिल या साइकिल सवारों को धूल के अंबार के अलावा सड़क तक दिखाई नहीं देती। इस गंभीर स्थिति के बावजूद, शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है।विस्तारित क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी गंभीर है, जिससे मानसून के दौरान स्थिति और बदतर हो जाती है।
इसके अतिरिक्त, अनियमित विद्युत कटौती ने भी आम जनता को परेशान कर रखा है, जिससे दैनिक जीवन और व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।ज्ञातव्य है कि ओबरा नगर पंचायत में 18 वार्ड हैं, जिनमें से 12 वार्ड प्रोजेक्ट कॉलोनी में हैं। आरोप है कि विकास का तीन चौथाई हिस्सा कॉलोनी में प्रोजेक्ट प्रबंधन के विरोध के बावजूद खर्च दिखाया जाता है, जबकि नगर पंचायत सिर्फ 6 प्राइवेट वार्डों पर मनमाना हाउस टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मिथिलेश अग्रहरी के नेतृत्व में नगर वासियों ने नगर पंचायत के मनमाना टैक्स वसूली के विरोध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सुरेश सिंह, अभय सिंह, शुभम त्रिपाठी, अभिषेक अग्रवाल, शौकत अली, गौरव जैन, अभिषेक जायसवाल, मनोज कन्नौजिया तथा भारी संख्या में व्यापारी और नगरवासी मौजूद रहे।ओबरा की जनता इन समस्याओं के समाधान की उम्मीद लगाए बैठी है और शासन-प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा कर रही है।

Comment List